ETV Bharat / state

बारिश से खिले किसानों के चेहरे, अच्छी फसल की बंधी उम्मीद

मुरैना में बारिश होने से सरसों, गेहूं, चना और अरहर की फसलों को फायदा होगा, किसानों को अच्छी फसल की उम्मीद जगी है.

because of rain in morena crops will get benefit
बारिश से खिले किसानों के चेहरे
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 1:57 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 4:01 PM IST

मुरैना। जिले में भी गुरुवार-शुक्रवार की रात को 5 मिलीमीटर तक बारिश हुई. बारिश से एक तरफ मौसम में ठंडक घुल गई है, तो वहीं किसानों के चेहरों पर भी खुशी नजर आई. बारिश से सरसों, गेहूं, चना और अरहर की फसलों को फायदा मिलेगा. खेतों में बुआई के समय पानी नहीं देना पड़ेगा.

बारिश से खिले किसानों के चेहरे

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार के पूर्वानुमान में आया था कि, बारिश होने के आसार हैं. चंबल किनारे सराय छौला, हेतमपुर और सिकरौदा गांव के आसपास तेज बारिश हुई. वहीं शहरी क्षेत्र में कम बारिश हुई है. बारिश से बोअनी कर रहे किसानों को फायदा मिलेगा.

मुरैना। जिले में भी गुरुवार-शुक्रवार की रात को 5 मिलीमीटर तक बारिश हुई. बारिश से एक तरफ मौसम में ठंडक घुल गई है, तो वहीं किसानों के चेहरों पर भी खुशी नजर आई. बारिश से सरसों, गेहूं, चना और अरहर की फसलों को फायदा मिलेगा. खेतों में बुआई के समय पानी नहीं देना पड़ेगा.

बारिश से खिले किसानों के चेहरे

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार के पूर्वानुमान में आया था कि, बारिश होने के आसार हैं. चंबल किनारे सराय छौला, हेतमपुर और सिकरौदा गांव के आसपास तेज बारिश हुई. वहीं शहरी क्षेत्र में कम बारिश हुई है. बारिश से बोअनी कर रहे किसानों को फायदा मिलेगा.

Intro:एंकर - मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। मुरैना जिले में भी गुरुवार शुक्रवार की रात को बारिश हुई जो शहरी इलाके में 5 मिली मीटर तक बारिश हुई। इस बारिश ने एक तरफ मौसम में ठंडक तो घोल ही दी साथ ही इस बारिश से किसानों के चेहरों पर भी खुशी आ गई। इस बारिश से सरसों, गेहूं, चना व अरहर की फसलों में फायदा होगा खेतों में बोवनी के समय पानी नहीं देना पड़ेगा। आम जनता को भी बारिश ने सर्दी का तोहफा दिया है नवंबर माह पूरा होने वाला है पर दिन में लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा था। इस बारिश से सर्दी की शुरुआत हो चुकी है जिससे सर्दी के मौसम का लुफ्त लेने वालों का इंतजार पूरा हो गया।


Body:वीओ - मुरैना जिले में मौसम में आए बदलाव और शुक्रवार की रात हुई बारिश से मौसम में ठंडक हो गई है।वहीं इस बारिश से जिले के किसानों में खुशी के लहर दौड़ गई है।अब किसानों को फसल में ज्यादा पानी नही देना पड़ेगा,इस बारिश से सबसे ज्यादा फायदा सरसों की फसल को मिलेगा।इसके साथ साथ गेहूं,चना व अरहर की फसलों को भी फायदा मिलेगा। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मंगलवार के पूर्वानुमान में आया था कि बारिश होने के आसार है बारिश हुई भी लेकिन शहरी क्षेत्र में कम बारिश हुई है लेकिन चंबल किनारे सराय छौला,हेतमपुर व सिकरौदा गाँव के आसपास काफी बारिश हुई है।जो बोवनी कर रहे किसानों को फायदा मिलेगा इस बारिश से नुकसान कोई नही है।


Conclusion:बाइट1 - राजेन्द्र सिंह - किसान।
बाइट2 - मेघ सिंह - किसान
बाइट3 - डॉ. हरविंदर सिंह - मौसम वैज्ञानिक मुरैना।
Last Updated : Nov 29, 2019, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.