ETV Bharat / state

बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर, लोग हो रहे परेशान - State Bank Of India Branch

मुरैना में बैंक कर्मचारी 31 जनवरी 2020 से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं, 8 मांगों को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है.

Two-day strike of bank employees
बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 8:50 PM IST

मुरैना। जिले के स्टेशन रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने बैंक अधिकारी व कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर हैं. यह प्रदर्शन 8 मांगों को लेकर है. हालांकि बैंकों के बंद होने के चलते उपभोक्ताओं को अपने फंड ट्रांसफर करने, पैसे निकालने व जमा करने में परेशानी हो रही है.

बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल


बैंक कर्मचारियों की 8 मांगों में वेतन समझौता है, जो पिछले 27 महीने से लंबित है, जिसका जल्द से जल्द निराकरण होना चाहिए. वहीं 5 दिवसीय बैंकिंग करना, पेंशन दोबारा शुरू करना, परिवार पेंशन में बढ़ोतरी करना, अधिकारियों के काम के घंटे निर्धारित करना, समान कार्य के लिए समान वेतन देना, सेवानिवृत्त पर प्राप्त राशि पर आयकर की छूट देना सहित मांग शामिल है.


शहर सहित कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद लगभग 40 राष्ट्रीय कृत बैंक बंद है, जिसमें 500 से अधिक बैंक अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर हैं. हड़ताल की वजह से पहले ही दिन 2 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तो 1 अप्रैल से बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी जवाबदारी केंद्र सरकार की होगी.

मुरैना। जिले के स्टेशन रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने बैंक अधिकारी व कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर हैं. यह प्रदर्शन 8 मांगों को लेकर है. हालांकि बैंकों के बंद होने के चलते उपभोक्ताओं को अपने फंड ट्रांसफर करने, पैसे निकालने व जमा करने में परेशानी हो रही है.

बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल


बैंक कर्मचारियों की 8 मांगों में वेतन समझौता है, जो पिछले 27 महीने से लंबित है, जिसका जल्द से जल्द निराकरण होना चाहिए. वहीं 5 दिवसीय बैंकिंग करना, पेंशन दोबारा शुरू करना, परिवार पेंशन में बढ़ोतरी करना, अधिकारियों के काम के घंटे निर्धारित करना, समान कार्य के लिए समान वेतन देना, सेवानिवृत्त पर प्राप्त राशि पर आयकर की छूट देना सहित मांग शामिल है.


शहर सहित कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद लगभग 40 राष्ट्रीय कृत बैंक बंद है, जिसमें 500 से अधिक बैंक अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर हैं. हड़ताल की वजह से पहले ही दिन 2 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तो 1 अप्रैल से बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी जवाबदारी केंद्र सरकार की होगी.

Intro:एंकर - मुरैना जिले में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर देश भर की राष्ट्रीय कृत बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी 2 दिन की हड़ताल पर चले गए है। बैंक कर्मचारी अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर है,कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान बैंकों के सामने प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की। राष्ट्रीय कृत बैंकों के बंद रहने से उपभोक्ताओं को अपने फंड ट्रांसफर करने पैसे निकालने व जमा करने में खासी परेशानी आई। प्रथम चरण में 31 जनवरी से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल प्रारंभ हो गई है।


Body:वीओ1 - मुरैना में स्टेशन रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा एमएस रोड के सामने सभी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारियों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। मुरैना शहर सहित सभी कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद राष्ट्रीय कृत बैंक 40 के लगभग बैंक बंद रही। जिसमें 500 से अधिक बैंक अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बैंक की हड़ताल के कारण पहले दिन 2 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ। बैंक अधिकारियों की मानें तो केंद्र सरकार के प्लान कि इच्छाओं व मोदी की बातों को हम कर्मचारी दिन रात जागकर लागू करने की कोशिश करते हैं। चाहे वो नोटबंदी हो या जन धन योजना हो, मुद्रा लोन हो या फिर आधार कार्ड सिटिंग का कार्य हो, बैंक कर्मचारी हमेशा तैयार रहता है। अभी हम 2 दिन की हड़ताल पर हैं,अगले चरण में 11, 12 व 13 मार्च को आंदोलन करेंगे। अगर हमारी मांगे नहीं मानी तो 1 अप्रैल से बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसका जवाबदार केंद्र सरकार होगी।

बाइट - हरीश बंसल - सहायक प्रबंधक एसबीआई मुरैना।


Conclusion:वीओ2 - बैंक कर्मचारियों ने अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल की है, जिसमें वेतन समझौता जो कि पिछले 27 माह से लंबित है। जिसका शीघ्र निराकरण करने,5 दिवसीय बैंकिंग करना, पेंशन का पुनरीक्षण करना, परिवार पेंशन में बढ़ोतरी करना, अधिकारियों के काम के घंटे निर्धारित करना, समान कार्य के लिए समान वेतन देना, सेवानिवृत्त पर प्राप्त राशि पर आयकर की छूट देना सहित मांग शामिल है।
Last Updated : Jan 31, 2020, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.