मुरैना/राजगढ़/धार/नरसिंहगढ़। सोमवार की शाम को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. थोड़ी ही देर बाद प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. मुरैना, राजगढ़, धार और राजगढ़ में बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है. वहीं तेज आंधी और बारिश के चलते कहीं पेड़ गिर गए, तो कहीं खेत और मंडी में रखी फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं बिजली गिरने से एक शख्स की भी मौत हो गई.
मुरैना में दिखा चक्रवाती हवाओं का असर
राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का घेरा बनने के कारण सोमवार की शाम से तापमान में बदलाव शुरू हुआ. रात की बारिश के बाद मंगलवार की सुबह भी बूंदाबांदी के कारण मौसम ठंडा हो गया. वहीं मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक खेत खलिहानों में किसानों की रखी गेहूं और चने की फसल को इस बेमौसम बरसात से नुकसान पहुंचेगा. वहीं तापमान में 7 प्रतिशत गिरावट आई है.
राजगढ़ में तेज बारिश और बिजली गिरने से हुई मौत
राजगढ़ में हुई तेज बारिश के चलते सरकार द्वारा इकट्ठा किया जा रहा अनाज गीला हो गया. तेज बारिश के कारण जिले में कई जगहों पर पेड़ गिर गए. वहीं जिले में एक 50 वर्षीय महिला साबूबाई पति शोभाराम जाटव की बिजली गिरने से मौत हो गयी. घटना तब घटित हुई, जब महिला जंगल मे बकरी चराने गयी हुई थी. सरकार द्वारा अपर्याप्त व्यवस्थाओं और मौसम में बदलाव के कारण किसानों की मेहनत और सरकार द्वारा खरीदा गया अनाज खुले में रखे होने के कारण गीला हो गया.
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में भी तेज बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हो गया. ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पड़ी फसलें भीगने से खराब हो गई. वहीं खरीदी केंद्रों पर भी रखा गेहूं भीगने से खराब होने की संभावनाएं बढ़ गई. तेज हवा के कारण लंकापुरी क्षेत्र में 40 पेड़ गिर गए. इससे जहां यातायात प्रभावित हो गया. वहीं पेड़ गिरने से अनुविभागीय अधिकारी की गाड़ी और एक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया.
धार में भी बरसे बदरा
धार सहित जिले के आस-पास के क्षेत्र में हुई बारिश लोगों को गर्मी से मिली राहत मिली. दरअसल धार सहित बाग,नालछा,पिपलिया,धरमपुरी, धामनोद क्षेत्रों में शाम के समय तेज बदल गर्जना के बारिश हुई है. कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे. बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है. बता दें कि पिछले 2 दिनों से धार जिले में मौसम ने करवट बदली है. धार में तापमान की बात की जाए तो यहां पर सामान्य 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा है.