मुरैना। मंत्री गिर्राज डण्डोतिया गुरूवार को मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने कई ग्रामों में भ्रमण किया और विकास कार्यों के निर्माण नींव रखी. इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी, जनपद सीईओ अम्बाह ललित चैधरी सहित अन्य अधिकारी. कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
मंत्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र में 354.56 लाख रूपए की लागत से 6 निर्माण कार्यों का गुरूवार को भूमि पूजन किया गया है. जिसमें सड़क, आंगनबाड़ी केंद्र भवन शामिल हैं. राज्य मंत्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज को गरीब और किसान की चिंता है. वे हमेशा यही सोचते है कि किसानों को किस प्रकार लाभ पहुंचाया जा सकें. जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने दिमनी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में विकास कार्यों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है. विकास कार्यों का भूमी पूजन किया गया है और जल्द ही निर्माण कार्य पूरे होंगे.
मंत्री गिर्राज डण्डोतिया ने गुरूवार को नंदोल का पुरा में अट्टा पुरा से लंगड़िया तक 151.42 लाख रूपए की सड़क का भूमिपूजन किया. जिसके बाद राज्यमंत्री डण्डोतिया ने ग्राम धोबाटी से मडैया तक 112.50 लाख रूपए की सड़क का भूमिपूजन किया. वहीं ग्राम कमतरी में 27.84 हजार रूपए की लागत से गौशाला भवन का भूमि पूजन किया गया.
राज्यमंत्री गिर्राज डण्डोतिया ने ग्राम बिरेहरूआ में 7.80 हजार रूपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया. उन्होंने बिरेहरूआ से पान सिंह के पुरा तक, जग्गा का पुरा में बानपुरा से द्वारिकापुरी, बांध का पुरा में माता का पुरा से झिन्ना का पुरा तक सड़क का भूमिपूजन किया. इसके बाद राज्यमंत्री डण्डोतिया ग्राम भूआ का पुरा, ग्राम वित्त का पुरा, ग्राम चिन्ता का पुरा, बांध का पुरा, सिरमोर का पुरा, रिठौरा का पुरा, चांदपुर, रतीराम पुरा और कई जगहों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.