मुरैना। प्रदेश सरकार की पहल पर मजदूरों को अपने गृह नगर भेजने के निर्देशों के तहत बुधवार को कलेक्टर प्रियंका दास ने जौरा विकासखण्ड के मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल से बसों में बैठाकर उनके गृह जिले के लिए रवाना किया. मजदूरों को शासन के खर्च पर उनके गृह नगर के लिए बसों से रवाना किया गया.
जौरा विकासखण्ड के विभिन्न गांव में काम करने आए कृषि मजदूर काफी समय से यहीं फंसे हुए थे. लॉकडाउन के कारण काम नहीं कर पाने और फसल कटाई का काम पूरा होने के कारण कोई काम नहीं कर पा रहे थे. प्रशासनिक निर्देशों के बाद कलेक्टर प्रियंका दास ने मॉडल स्कूल जौरा में एकत्रित सभी मजदूरों को बसों में बैठाकर उनके गृह जिलों के लिए रवाना किया.