मुरैना। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार कठोर कदम उठा रही है, इसी कड़ी में लॉकडाउन 2.0 के पहले दिन, मुरैना में काफी सख्ती देखी गई. इस दौरान बाजार पूरी तरह बंद नजर आए, लेकिन आवश्यक सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठान खुले रहे, जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं मुख्य रूप से शामिल हैं. वहीं खाने के सामान को घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है. जिससे आम आदमी संतुष्ट है, लेकिन व्यापारियों में कारोबार के चौपट होने का भय बना हुआ है.
जिला प्रशासन के द्वारा घर-घर खाने के सामान पहुंचाने के लिए शहर की एक सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं को जवाबदारी सौंपी गई है. जो प्रशासनिक अधिकारियों की बनाई गई टोलियों के साथ काम कर रहा है और दैनिक जरूरत का सभी आवश्यक खाने के सामान के पैकेट बनाकर उन्हें वाहनों से घर-घर निर्धारित दरों पर सप्लाई किया जा रहा है. जिससे लोगों में राशन को लेकर कोई चिंता नहीं है. इसके साथ ही कई ऐसी दुकानें जो ऑन कॉल होम डिलीवरी देती हैं, उनको भी अनुमति देकर खुलवाया गया है.
ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को राशन मिलता रहे और लॉकडाउन के तहत सभी लोग अपने घरों पर बने रहें. इसके अलावा मेडिकल स्टोर भी एरिया वाइज खोले जा रहे हैं. ताकि लोगों को आवश्यक दवाओं के लिए किसी एक जगह एकत्रित ना होना पड़े और शहर में लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित हो सकें.