मुरैना। जिले में काफी दिनों बाद राहत की खबर सामने आई है, काफी दिनों बाद GRMC से आई रिपोर्ट में केवल 7 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1401 हो गई है, इन मरीजों में से कैलारस SBI बैंक के कर्मचारी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं 3 आमपुरा के, एक अम्बाह का मरीज सहित 7 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
जिले में इस समय कोरोना का कोहराम मचा हुआ है, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं आज मुरैना वासियों के लिए अच्छी खबर आई है GRMC से 529 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें 7 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, पॉजिटिव मरीजों का कम आंकड़ा देखकर लोगों ने राहत भरी सांस ली है. वहीं अब जांच पर लोग सवाल खड़े कर रहे है, दरअसल कैलारस SBI बैंक के कर्मचारी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, और उसकी पत्नी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद लोगों का कहना है कि, जो व्यक्ति बाहर घूम रहा है, वो नेगेटिव निकल रहा है और जो घर के अंदर हैं वो पॉजिटिव हैं, आखिरकार जांच किस तरह से की जा रही है. बता दें, लगभग 22 दिनों से नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1401 पर पहुंच गया है, जिसमें से 1081 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या- 320 पर पहुंच गई है, वहीं जिले में 8 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वारंटाइन लोगों की संख्या 10,3067 है.