ETV Bharat / state

महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की कवायद, ऋण मेले में 403 स्वसहायता समूह को मिला करोड़ों का लोन

मुरैना में आयोजित ऋण मेले में जिलेभर की 403 स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 4 करोड़ 3 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया. इस मौके पर टारगेट पूरा करने वाले बैंक के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.

403 self-help group gets loan of crores
403 स्व सहायता समूह को मिला करोड़ों का लोन
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 8:29 AM IST

मुरैना। शहर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ऋण मेले का आयोजन किया गया. ये ऋण मेला टाउन हॉल परिसर में आयोजित किया गया. ऋण मेले में जिलेभर के 403 स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं मौजूद रहीं, जिन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए 4 करोड़ 3 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया. इसी कार्यक्रम में टारगेट पूरा करने वाले बैंक के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.

403 स्व सहायता समूह को मिला करोड़ों का लोन

बैंक ने जिले के 115 स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 1 करोड़ 145 लाख रुपए का लोन प्रदान किया. वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने 136 स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 1 करोड़ 36 लाख रुपए का लोन दिया है.

इसी तरह सेंट्रल बैंक के माध्यम से जिले के 152 स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 1 करोड़ 52 लाख रुपए का लोन दिया गया है. इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंका दास ने महिलाओं को आंध्र प्रदेश का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां की महिलाएं एक करोड़ तक का लोन लेती हैं और वापस भी करती हैं. इसी तरह आप लोग भी बनें.

कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि स्वसहायता समूह से हम लोग एक नया काम ले रहे हैं और वो है सैनिटरी नैपकिन बनाने का काम. उन्होंने कहा कि जिले के रुअर गांव की महिलाओं को इसका पूरा लाभ मिलेगा. साथ ही आगामी दिनों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फिर से ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा और उसमें 400 महिलाओं के ग्रुप को ऋण वितरित किया जाएगा.

ऋण मेले में सबलगढ़ ब्लॉक की टेंटरा गांव से आई अम्बेडकर स्व सहायता समूह की अध्यक्ष ओमवती जाटव ने बताया कि उन्हें 1 लाख रुपए का लोन मिला है. इस लोन से वे दोना-पत्तल का व्यवसाय शुरू करेंगी, जिससे आसपास के इलाके में उन्हें बेच सकें. ऋण मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिमनी विधायक गिर्राज दंडोतिया, कलेक्टर प्रियंका दास, जिला पंचायत सीईओ तरुण भटनागर और बैंक के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

मुरैना। शहर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ऋण मेले का आयोजन किया गया. ये ऋण मेला टाउन हॉल परिसर में आयोजित किया गया. ऋण मेले में जिलेभर के 403 स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं मौजूद रहीं, जिन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए 4 करोड़ 3 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया. इसी कार्यक्रम में टारगेट पूरा करने वाले बैंक के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया.

403 स्व सहायता समूह को मिला करोड़ों का लोन

बैंक ने जिले के 115 स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 1 करोड़ 145 लाख रुपए का लोन प्रदान किया. वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने 136 स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 1 करोड़ 36 लाख रुपए का लोन दिया है.

इसी तरह सेंट्रल बैंक के माध्यम से जिले के 152 स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 1 करोड़ 52 लाख रुपए का लोन दिया गया है. इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंका दास ने महिलाओं को आंध्र प्रदेश का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां की महिलाएं एक करोड़ तक का लोन लेती हैं और वापस भी करती हैं. इसी तरह आप लोग भी बनें.

कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि स्वसहायता समूह से हम लोग एक नया काम ले रहे हैं और वो है सैनिटरी नैपकिन बनाने का काम. उन्होंने कहा कि जिले के रुअर गांव की महिलाओं को इसका पूरा लाभ मिलेगा. साथ ही आगामी दिनों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फिर से ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा और उसमें 400 महिलाओं के ग्रुप को ऋण वितरित किया जाएगा.

ऋण मेले में सबलगढ़ ब्लॉक की टेंटरा गांव से आई अम्बेडकर स्व सहायता समूह की अध्यक्ष ओमवती जाटव ने बताया कि उन्हें 1 लाख रुपए का लोन मिला है. इस लोन से वे दोना-पत्तल का व्यवसाय शुरू करेंगी, जिससे आसपास के इलाके में उन्हें बेच सकें. ऋण मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिमनी विधायक गिर्राज दंडोतिया, कलेक्टर प्रियंका दास, जिला पंचायत सीईओ तरुण भटनागर और बैंक के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

Intro:एंकर - मुरैना में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ऋण मेले का आयोजन किया गया। ये ऋण मेला टाउन हॉल परिसर में आयोजित किया गया। इस ऋण मेले में जिले भर के 403 स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही, जिन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए 4 करोड़ 3 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया। इसी कार्यक्रम में टारगेट पूरा करने वाले बैंकर्स के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। ऋण मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में दिमनी विधायक गिर्राज दंडोतिया सहित कलेक्टर प्रियंका दास, जिला पंचायत सीईओ तरुण भटनागर व बैंकर्स अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


Body:वीओ1 - मुरैना के टाउन हॉल परिसर में आयोजित ऋण मेला कार्यक्रम में तीन बैंकों द्वारा जिले भर के 403 स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 4 करोड़ 3 लाख रुपए का लोन प्रदान किया गया।जिसमें ग्रामीण बैंक ने जिले के 115 स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 1 करोड़ 145 लाख रुपए का लोन प्रदान किया गया। वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने 136 स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 1 करोड़ 36 लाख रुपए का लोन दिया है। इसी तरह सेंट्रल बैंक के माध्यम से जिले के 152 स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 1 करोड़ 52 लाख रुपए का लोन दिया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंका दास ने उपस्थित महिलाओं को आंध्र प्रदेश का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां की महिलाएं एक करोड़ तक का लोन लेती है और वापस भी करती है।इसी तरह आप लोग भी बनें और स्व सहायता समूह से हम लोग एक नया काम ले रहे हैं। सैनिटरी नैपकिन बनाने का काम जो जिले के रुअर गांव की महिलाओं को इसका पूरा लाभ मिलेगा। साथ ही आगामी दिनों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फिर से ऋण मेला का आयोजन किया जाएगा और उसमें 400 महिलाओं के ग्रुप को ऋण वितरित किया जाएगा।

बाइट1 - प्रियंका दास - कलेक्टर मुरैना।


Conclusion:वीओ2 - ऋण मेले में सबलगढ़ ब्लॉक की टेंटरा गाँव से आई अम्बेडकर स्व सहायता समूह की अध्यक्ष ओमवती जाटव ने बताया कि उन्हें 1 लाख रुपए का लोन प्राप्त हुआ है। इस लोन से वे दोना पत्तल का व्यवसाय शुरू करेंगी जिससे आसपास के इलाको में उनको बेच सकें साथ ही महिलाओं को स्वयं आत्मनिर्भर बनना चाहिए जिससे वे किसी के सामने हाथ नही फैलाना पड़े।


बाइट2 - ओमवती जाटव - अध्यक्ष अंबेडकर स्व सहायता समूह।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.