मुरैना। आरोपियों को पकड़ने जा रही उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों सहित 4 लोगों की मौत (Death) की खबर सामने आई है, जबकि एक गंभीर रूप घायल को ग्वालियर ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया. हादसा आज सुबह बानमौर थाना इलाके के नेशनल हाईवे स्थित मॉर्डन ब्रेड फेक्ट्री के पास का है.
अज्ञात वाहन ने पुलिस कार को मारी टक्कर
दरअसल, बानमौर थाना क्षेत्र की नेशनल हाइवे-3 रोड स्थित मॉर्डन ब्रेड फेक्ट्री के पास आज सुबह 4 बजे करीब एक कार में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्वालियर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि कार में उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ की पुलिस बैठी हुई थी. जोकि किसी आरोपी को पकड़ने के लिए जा रहे थे. लेकिन उससे पहले ये हादसा हो गया. मरने वालों में 3 पुलिसकर्मी ओर एक ड्राइवर बताए जा रहे है.
किसी आरोपी को पकड़ने जा रही थी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ की पुलिस किसी आरोपी को पकड़ने के लिए कार नंबर यूपी 85 BV 1096 से मध्यप्रदेश में आ रही थी. कार में कुल 5 लोग सवार थे. यूपी पुलिस की कार जब मुरैना जिले के बानमौर थाना इलाके की नेशनल हाइवे-3 स्थित मॉर्डन ब्रेड फेक्ट्री के पास से गुजर रही थी, तभी सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में दो पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
गैस कटर से निकाली बॉडी
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव और घायलों को कार से निकाला. दरअसल, टक्कर लगने के बाद शव कार में फंस गए थे. पुलिस ने गैस कटर से कार की बॉडी को कटवाकर निकाला, जिसमें दो गंभीर घायलों को ग्वालियर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. जहां एक आरक्षक की उपचार के दौरान मौत हो गई ,जबकि एक घायल की चिंताजनक हालात है. ऐसे स्थिति में मृतकों की संख्या कुल 4 हो गई है.
सड़क किनारे मिला महिला-पुरुष का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
ये हैं मृतक जवानों के नाम
मृतकों में यूपी पुलिस के एएसआई मनीष कुमार, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल पवन और कार चालक दीपक शामिल हैं. जबकि कॉन्स्टेबल राम कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बानमौर पुलिस ने घटना की सूचना यूपी पुलिस को दी. फिलहाल, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है.