मुरैना। GRMC से आई रिपोर्ट में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में नगर निगम के वार्ड क्रमांक 4, निबी गांव के 9 मरीज हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,199 हो गई है. इसके अलावा मिल एरिया रोड के दो, दिमनी का एक, गोपालपुरा का एक, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का एक, वनखंडी रोड का एक और अम्बाह में एक मरीज मिला है. वहीं पोरसा के लालपुरा गांव निवासी बीज व्यापारी की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई. जिसके उनकी जांच कराई गई तो कोरोना संक्रमित निकले. जिसकी वजह से उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही कराया गया है.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,199 हो गई है, जिसमें से 2,047 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 152 हो गई है. वहीं 16 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 1,22,667 है और मुरैना जिले में अभी तक लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग 1 लाख 87 हजार 899 हो चुकी है.