ETV Bharat / state

कोरोना के 15 नए पॉजिटिव मामले रिपोर्ट, अब तक 31 की मौत - मुरैना में कोरोना के मामले

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे हर संभव प्रयास के बाद भी नए केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

कोरोना के वायरस के 15 नए मामले
कोरोना के वायरस के 15 नए मामले
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 12:53 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है, मंगलवार को जारी हेल्थ बुलिटेन में 15 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. संक्रमित कुल मरीजों में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अशोक गुप्ता भी शामिल हैं, जोकि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं. फिलहाल, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 66 पर पहुंच गई हैं.


तेजी से बढ़ रही है संक्रमित मरीजों की संख्या
बता दें कि, मंगलवार को कुल 367 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें ग्वालियर मेडिकल कॉलेज से आई सैंपल की रिपोर्ट में 4 कोरोना पॉजिटिव बताए गए हैं. वहीं जिला अस्पताल से आई सैंपलों की रिपोर्ट में 9 पॉजिटिव बताए गए हैं, इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर भी तीन कोरोना संक्रमित मरीज बताए गए हैं, इनमें से एक मरीज की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव है. ऐसे में कुल 15 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना को 'लॉक' करने की तैयारी! लॉकडाउन पर सीएम लेंगे फैसला

66 एक्टिव केस दर्ज
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 3 हजार 358 पर पहुंच गया है, जिसमें से 3 हजार 263 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 66 पर पहुंच गई है. इसके अलावा 31 पॉजिटिव मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है, मंगलवार को जारी हेल्थ बुलिटेन में 15 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. संक्रमित कुल मरीजों में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अशोक गुप्ता भी शामिल हैं, जोकि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं. फिलहाल, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 66 पर पहुंच गई हैं.


तेजी से बढ़ रही है संक्रमित मरीजों की संख्या
बता दें कि, मंगलवार को कुल 367 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें ग्वालियर मेडिकल कॉलेज से आई सैंपल की रिपोर्ट में 4 कोरोना पॉजिटिव बताए गए हैं. वहीं जिला अस्पताल से आई सैंपलों की रिपोर्ट में 9 पॉजिटिव बताए गए हैं, इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर भी तीन कोरोना संक्रमित मरीज बताए गए हैं, इनमें से एक मरीज की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव है. ऐसे में कुल 15 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना को 'लॉक' करने की तैयारी! लॉकडाउन पर सीएम लेंगे फैसला

66 एक्टिव केस दर्ज
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 3 हजार 358 पर पहुंच गया है, जिसमें से 3 हजार 263 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 66 पर पहुंच गई है. इसके अलावा 31 पॉजिटिव मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.