मुरैना। जिले के कैलारस तहसील के ग्राम चमरगवा गांव के 15 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. यह सभी 15 लोग एक ही परिवार के हैं जो भोपाल में पदस्थ आरक्षक लोकेंद्र धाकड़ के परिजन हैं. जानकारी के मुताबिक लोकेंद्र धाकड़ 22 अप्रैल को अपनी बीवी और बच्चों को गांव छोड़कर भोपाल चले गए थे, जिसके बाद लोकेंद्र धाकड़ का चेकअप किया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकले.
प्रशासन ने उनके संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति को क्वॉरेंटाइंन कर दिया है, लोकेंद्र की बीवी बच्चों सहित उनके परिवार के 15 लोगों को कैलारस अस्पताल में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इन सभी 15 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे और जबतक इनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती इन सभी को कैलारस अस्पताल में क्वॉरेंटाइन कर के रखा जाएगा. वहीं पूरे गांव को सील कर दिया गया है जहां न कोई आ सकता है और न जा सकता है वहीं गांव वालों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.