मुरैना। जिले में करोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं. इन्हें मिलाकर एक ही परिवार के 12 लोग संक्रमण का शिकार हो गए हैं. जिनमें 8 बच्चे, दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं. प्रशासन ने इस परिवार के 26 सदस्यों के सैंपल लिए थे. जिन्हें डीआरडीओ लैब ग्वालियर भेजा गया था. इनमें से 10 लोगों क रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले चार डॉक्टर्स के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
जिला प्रशासन ने आज 9 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए ग्वालियर डीआरडीओ लैब भेजा है. इनमें पांच ऐसे लोग शामिल हैं, जो बाहर से यात्रा करके लौटे हैं और इनमें करोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं.
हालांकि कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों को आइसोलेट किया गया है. उनकी हालत सामान्य है. कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार नहीं हैं. वहीं सुरेश और उसकी पत्नी की हालात भी सामान्य है.