ETV Bharat / state

जुआ खेलते 11 जुआरी गिरफ्तार, 22 लाख 65 हजार रुपए और 20 मोबाइल जब्त

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 5:33 AM IST

सिविल लाइन थाना पुलिस ने जौरा रोड इलाके से जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए जुआरी यूपी राजस्थान और ग्वालियर के हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Morena Police
मुरैना पुलिस

मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना पुलिस ने जौरा रोड इलाके से जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए जुआरियों से 22 लाख 65 हजार रुपए, 20 मोबाइल और ताश की गड्डी ज़ब्त की है. यह जुआ लंबे समय से चल रहा था ओर इस जुए को सिविल लाइन थाने के कुछ पुलिसकर्मी संरक्षण दे रहे थे। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए जुआरी यूपी राजस्थान और ग्वालियर के हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि जौरा रोड स्थित शहनाई रिसोर्ट गार्डन के सामने बने एक मकान के पीछे बड़े स्तर पर जुआ चल रहा है. उसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने उस मकान के चारों तरफ से घेराबंदी कर जुआरियों को धर दबोचा. मौके पर से पुलिस ने 11 जुआरियों के साथ 22 लाख 65 हजार रुपए, 20 मोबाइल और ताश कि 3 गड्डी जब्त किए है.

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 11 जुआरियों से पूछताछ कर रही है, कि कब से ये जुआ चल रहा था और इस जुए के फड़ को कौन चला रहा था. साथ ही इलाके में किस-किस जगह जुआ चल रहा है, क्योंकि इस समय दीपावली का समय है और ऐसे में जुआ का खेल लंबे स्तर पर चलता है, क्योंकि सिविल लाइन थाना इलाके में लगातार देखने में आता है कि यहां पर सबसे ज्यादा जुआ खेला जाता है और जुआरी भी सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं.

साथ ही कई जुआरी ऐसे हैं जो कुछ पुलिसकर्मियों के संपर्क में है जैसे ही पुलिस वहां पहुंचती है वैसे ही वो मौके से भाग निकल पड़ते हैं. ऐसे में पुलिस पर भी कई सवाल खड़े होते हैं कि इलाके में कई जगह जुआ खेले जाते हैं फिर भी उसके बाद पुलिस वहां तक क्यों नहीं पहुंच पाती है.

मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना पुलिस ने जौरा रोड इलाके से जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए जुआरियों से 22 लाख 65 हजार रुपए, 20 मोबाइल और ताश की गड्डी ज़ब्त की है. यह जुआ लंबे समय से चल रहा था ओर इस जुए को सिविल लाइन थाने के कुछ पुलिसकर्मी संरक्षण दे रहे थे। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए जुआरी यूपी राजस्थान और ग्वालियर के हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि जौरा रोड स्थित शहनाई रिसोर्ट गार्डन के सामने बने एक मकान के पीछे बड़े स्तर पर जुआ चल रहा है. उसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने उस मकान के चारों तरफ से घेराबंदी कर जुआरियों को धर दबोचा. मौके पर से पुलिस ने 11 जुआरियों के साथ 22 लाख 65 हजार रुपए, 20 मोबाइल और ताश कि 3 गड्डी जब्त किए है.

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 11 जुआरियों से पूछताछ कर रही है, कि कब से ये जुआ चल रहा था और इस जुए के फड़ को कौन चला रहा था. साथ ही इलाके में किस-किस जगह जुआ चल रहा है, क्योंकि इस समय दीपावली का समय है और ऐसे में जुआ का खेल लंबे स्तर पर चलता है, क्योंकि सिविल लाइन थाना इलाके में लगातार देखने में आता है कि यहां पर सबसे ज्यादा जुआ खेला जाता है और जुआरी भी सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं.

साथ ही कई जुआरी ऐसे हैं जो कुछ पुलिसकर्मियों के संपर्क में है जैसे ही पुलिस वहां पहुंचती है वैसे ही वो मौके से भाग निकल पड़ते हैं. ऐसे में पुलिस पर भी कई सवाल खड़े होते हैं कि इलाके में कई जगह जुआ खेले जाते हैं फिर भी उसके बाद पुलिस वहां तक क्यों नहीं पहुंच पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.