मंदसौर। लॉकडाउन के बीच पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के सनावदा गांव में पीली मिट्टी खोदने गई महिला की खदान धंसने से मौत हो गई है. इस हादसे में मृतक महिला की नाबालिग बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है. गंभीर हालत में घायल बच्ची का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. वहीं पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया है.
बताया जा रहा है कि, मृत महिला संगीता धानुका और उसकी बेटी पायल पड़ोसियों के साथ पीली मिट्टी खोदने के लिए जंगल की एक खदान पर गई थी. इसी दौरान मिट्टी खुदाई के दौरान अचानक खदान धंस गई. इस घटना में 35 वर्षीय महिला संगीता धानुका की दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई.