मंदसौर। वीएचपी नेता युवराज सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. वीएचपी नेता की गोली मारकर हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस हमलावरों की तलाश के लिए शहर की नाकेबंदी कर दी है.
युवराज सिंह एक रेस्टोरेंट पर खड़े थे तभी बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
युवराज से पेशे से केबल ऑपरेटर होने के अलावा वकील भी थे. हत्या की वारदात की वजह दो गुटों में आपसी रंजिश का होना बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है.