मंदसौर। शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर अब सूनसान ही नहीं शहर के व्यस्त इलाके में भी बड़ी वारदातों को अंजाम देने से नहीं बाज आ रहे हैं. बीती रात बदमाशों ने नई आबादी स्थित एक एटीएम में लूट की नीयत से तोड़फोड़ कर दी. हालांकि बदमाश बूथ को तोड़ने में विफल रहे, लेकिन इस घटना से एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है.
जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने नई आबादी की पाटील कॉलोनी स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ को तोड़ने की नाकाम कोशिश की. बदमाशों ने बड़े औजारों से बूथ में लगी एटीएम मशीन को तोड़ दिया, लेकिन उसके अंदर के लॉकर को वो नहीं तोड़ पाए. लिहाजा बूथ की मशीन में जमा पैसे सुरक्षित बच गए.
बूथ पर चौकीदार की कोई व्यवस्था नहीं है, इसी वजह से मौका देख कर बदमाशों ने बूथ को निशाना बनाया है. हालाकी बूथ तोड़ने की इस घटना के बाद गश्त कर रहे सिटी कोतवाली थाने के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए थे. लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर पहले ही फरार हो गए. बहरहाल पुलिस अधिकारी शहर के चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.