मंदसौर। जिले में परंपरा के नाम पर समुदाय विशेष सालों से अपनी लड़कियों से देह व्यापार करवाते आ रहा है, जिसमे नाबालिग बच्चियों को इस दलदल में धकेला जाता है. इसी के खिलाफ कार्रवाई करने मंदसौर पुलिस अफजलपुर थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ी अचानक पहुंची, जहां देह व्यापार करने वाली महिलाओं व उनके साथ रहने वाले पुरुषों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया.
फोर्स पर पथराव
पथराव में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुए और चार पुलिसकर्मियों को पत्थर भी लगे. हालांकि पुलिसकर्मियों को कोई गंभीर चोट नही पहुंची. पुलिस पर हमले के बाद जब पुलिस फोर्स लेकर दुबारा पहुंची तो पूरे गांव से देह व्यापार करने वाले सभी लोग व महिलाए घर छोड़ कर भाग गए.
5 लाड़किया का रेस्क्यू
घटना के बाद दल बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस को सिखेडी गांव के देह व्यापार वाले इलाके में एक भी व्यक्ति नहीं मिला. मौके पर पहली बार गई टीम ने पथराव होने के बावजूद भी पुलिस टीम के लोग 5 लड़कियों को मौके से रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की है.
दो लड़किया नाबालिग
बताया जा रहा है, 5 लड़कियों में से दो लड़कियां नाबालिग हैं, जिनकी असल उम्र को निर्धारित करने के लिए पुलिस द्वारा उनकी उम्र से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
एडिशनल एसपी डॉ अमित वर्मा ने बताया कि एक समुदाय विशेष द्वारा नाबालिक बच्चों से दे व्यापार कराए जाने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस टीम वर्दी में तथा सिविल ड्रेस में दबिश देने पहुंची थी. लोग समझ नहीं पाए कि पुलिस के लोग आए हैं, जिसकी वजह से पथराव कर दिया.
गांव में पुलिस बल तैनात
पुलिस ने मामले मे अनैतिक देह व्यापार अधिनियम सहीत अन्य धाराओं मे मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. गांव मे पुलिस के वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया है, साथ ही पथराव मे कुछ पुलिसकर्मियों को खरोंच भी आई है. घटना के बाद गांव मे पुलिस बल तैनात हे वही आरोपीयो कि तलाश कि जा रही है.