मंदसौर। जहरीली शराब से मौत के मामले में बुधवार को गठित की गई एसआईटी की टीम मंदसौर पहुंची. तीन सदस्यीय एसआईटी (विशेष जांच दल) टीम ने मृतकों के घर पहुंचकर बयान लिए. साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों से घटनाक्रम की जानकारी ली. इस दौरान एसआईटी प्रमुख राजेश राजौरा ने जहरीली शराब से 7 लोगों की संदिग्ध मौत होने की पुष्टि की है.
एसआईटी टीम ने दर्ज किए बयान
एसआईटी टीम के प्रमुख राजेश राजौरा और टीम में शामिल अन्य दो सदस्यों ने पिपलियामंडी थाने पहुंचकर गवाहों के बयान लिए. साथ ही मृतकों के गांव पहुंचकर उनके परिवारजनों से मामले की जानकारी लेकर बयान दर्ज किए. मृतको के परिजनों से मिलने के बाद एसआईटी टीम ने मंदसौर पहुंचकर यहां सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना और उनके बयानों को दर्ज किया.
मालवा-निमाड़ में 'जहर' का कहर, शराब पीने के बाद 20 लोगों ने गवाई जान, आंकड़ों में दर्ज हुई 13 मौत
आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
इस दौरान एसआईटी प्रमुख राजेश राजौरा ने अब तक शराब पीने से 7 संदिग्ध मौतों की पुष्टि की. राजेश राजौरा ने बताया कि अभी की हालत में 6 व्यक्तियों का ईलाज जारी है. जिसमें से मंदसौर के सरकारी अस्पताल में 3, निजी अस्पताल 1 मरीज इलाज करवा रहे है. वहीं आंखों की रोशनी खोने वाले 2 व्यक्तियों का इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है. एसआईटी प्रमुख ने भरोसा जताया है कि मामले में जांच कर आरोपियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी.