मंदसौर। दिल्ली पुलिस द्वारा सिख समुदाय के व्यक्ति की पिटाई का असर मध्य प्रदेश में दिखने लगा है. सिख समाज में भारी आक्रोश है. घटना के विरोध में मंदसौर के सिख समुदाय ने आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
सिख समुदाय के लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम अंकिता प्रजापति को ज्ञापन सौंपा. घटना के बाद पूरे समुदाय के लोगों ने दिल्ली पुलिस के रवैए के खिलाफ भारी आक्रोश है.
जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह मक्कड़ का कहना है कि पुलिस ने जानबूझकर समुदाय की शान मानी जाने वाली पगड़ी और उनके केश का अनादर किया है. समाज के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि समुदाय के लोग हमेशा राष्ट्रहित में सहयोग देते आए हैं. लेकिन पुलिस का समुदाय के प्रति यह व्यवहार आपत्तिजनक है. लिहाजा सिख समुदाय के लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है. 16 जून को दिल्ली के मुखर्जी कॉलोनी में एक सिख व्यक्ति को कुछ पुलिस वालों ने बुरी तरह पीटा था.