मंदसौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को मंदसौर के दौरे पर, पिपलिया मंडी पहुंचे. सीएम ने यहां विधानसभा चुनाव का आगाज करते हुए, क्षेत्र को कई सौगाते दीं. सीएम ने चंबल बांध के पानी को गांव गांव सिंचाई के लिए पहुंचाने के लिए दो बड़ी सौगातों के अलावा, विकास पर्व के माध्यम से जिले की करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण भी किया. मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपलिया मंडी पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले टीला खेड़ा में राजा टोडरमल जी की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद सभा स्थल तक 3 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया. इसके बाद सीएम ने किसान सम्मेलन के दौरान एक विशाल आम सभा को संबोधित किया.
करोड़ों की योजनाओं का भूमिपूजन: मुख्यमंत्री ने सबसे पहले मल्हारगढ़ तहसील में चंबल के पानी को सिंचाई के लिए 126 गांवो तक पहुंचाने के 876 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली दाब युक्त परियोजना का भूमि पूजन किया. इस योजना के लिए सभी गांव से मंगल कलश सभा स्थल पर आए थे. जिनके पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने सिंचाई योजना का भूमि पूजन किया.
मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से गरोठ तहसील में पिछले 3 साल से चल रही, 418 करोड़ की लागत की गांधी सागर सिंचाई योजना का लोकार्पण भी किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 20 करोड़ 17 लाख की लागत से हैदरा करनाली तालाब, 13 करोड़ 99 लाख की लागत से खेताखेड़ा तालाब, 5 करोड़ 15 लाख की लागत से हरचंडी तालाब का लोकार्पण भी किया. मुख्यमंत्री पिपलिया मंडी में नवीन कालेज भवन का उद्घाटन भी किया.
Also Read |
कमलनाथ पर पलटवार: अपने चिर परिचित अंदाज में जनता के बीच माइक लेकर पहुंचे मुख्यमंत्री ने लाडली लक्ष्मी योजना और किसानों को ब्याज माफी के अलावा उनके सम्मान निधि की राशियों को भविष्य में और बढ़ाने की भी घोषणा की. उन्होंने विकास पर्व के माध्यम से दी गई सौगातों के बहाने अगले चुनाव में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए जनता से आशीर्वाद भी मांगा. मुख्यमंत्री करीब एक घंटा सभा स्थल पर रुके इस दौरान उन्होंने कई बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी कोसा.