मंदसौर। अजब एमपी की गजब पुलिस है. इस नमूना एक बार फिर देखने को मिला है. रतलाम के सराफा व्यापारी से लूट करने वाले सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर की तलाश के लिए एसपी हितेश चौधरी ने 5 हजार का इनाम घोषित किया है.
दरअसल, 27 नवंबर के दिन इस वारदात में शाम के वक्त रेलवे स्टेशन इलाके में गश्त कर रहे सिटी कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी गौरव सिंह और धर्मेंद्र गुर्जर के अलावा सब-इंस्पेक्टर गोपाल गुणावत ने रतलाम के सराफा व्यापारी उमराव सिंह मूणत से 111 ग्राम सोना लूट लिया था. इसके बाद जांच में तीनों को दोषी मानते हुए अपने ही थाने की पुलिस ने आरक्षक गौरव सिंह और धर्मेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वारदात का मुख्य आरोपी सब-इंस्पेक्टर गोपाल गुणावत अभी भी फरार है. इस मामले के दोषी पुलिसकर्मी फिलहाल जेल की सलाखों के पीछे हैं, लेकिन फरार सब इस्पेक्टर गोपाल का अभी तक भी पता न चलने से एसपी हितेश चौधरी ने उसकी तलाश में इनाम घोषित कर दिया है.
जिले के कई थानों में नौकरी कर चुके सब इंस्पेक्टर पर मादक पदार्थों की तस्करी की जांच में लोगों से रुपए ऐंठने के पहले भी आरोप लग चुके हैं और अब सोना लूटने के मामले में फंसे सब इंस्पेक्टर के खिलाफ 3 महीने बाद भी विभाग अब तक कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं कर सका इसका जवाब अधिकारियों के पास भी नहीं है.