मंदसौर। सीतामऊ फाटक इलाके में पिछले 2 सालों से बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अब भी अधूरा है. इसके कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं शिवना नदी पर बने बाईपास से भी लोगों को खास फायदा नहीं मिल रहा, क्योंकि बारिश के मौसम में इस रास्ते में पानी भर जाता है. लोगों की मांग है कि इस ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
32 करोड़ की लागत से बन रहे इस ब्रिज के निर्माण के बाद मंदसौर से भोपाल आने-जाने वाले लोगों का रास्ता आसान होगा. फिलहाल रेलवे ट्रैक के ऊपरी हिस्से का निर्माण नहीं होने से यह ब्रिज अभी तक अधूरा पड़ा है. सीतामऊ, सुवासरा के अलावा गरोठ, भानपुरा तहसील के लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इस पुल निर्माण के मद्देनजर प्रशासन ने यहां शिवना नदी पर बने रेलवे ब्रिज के नीचे से एक वैकल्पिक रास्ते का निर्माण किया है, लेकिन तेज बारिश के दौरान नदी में जलस्तर बढ़ने से यह रास्ता भी बंद हो जाता है और लोगों को काफी परेशानियां होती हैं. इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने रेलवे ओवरब्रिज के जल्द निर्माण की मांग की है. वहीं मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प का कहना है कि इस समस्या का जल्द ही निराकरण किया जाएगा.