मंदसौर। रेलवे स्टेशन से चंद दूरी पर मौजूद यह फाटक आधे समय बंद रहता है, इस फाटक से गुजरने वाला रास्ता अभिनंदन नगर इलाके की 25 कॉलोनियों को शहर के खास बाजारों से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है.
20 सालों से यहां चली आ रही अंडर ब्रिज की मांग,रोज घंटों लगता है जाम
शहर के पूर्वी इलाके को खास बाजारों से जोड़ने वाली मिड इंडिया रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज ना बनने से हजारों लोग खासे परेशान हैं. शहरवासियों की मांग पर शासन ने एक अंडर ब्रिज की मंजूरी तो दे दी है. प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
20 सालों से यहां चली आ रही अंडर ब्रिज की मांग,रोज घंटों लगता है जाम
मंदसौर। रेलवे स्टेशन से चंद दूरी पर मौजूद यह फाटक आधे समय बंद रहता है, इस फाटक से गुजरने वाला रास्ता अभिनंदन नगर इलाके की 25 कॉलोनियों को शहर के खास बाजारों से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है.
Intro:मंदसौर :शहर के पूर्वी इलाके को खास बाजारों से जोड़ने वाली मिस इंडिया रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज ना बनने से हजारों लोग खासे परेशान हैं .पिछले 20 सालों से चली आ रही शहरवासियों की मांग पर शासन ने साढ़े 7 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एक अंडर ब्रिज की मंजूरी तो दे दी है। लेकिन नगरपालिका के प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से इस मामले में अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इन हालातों से अभिनंदन क्षेत्र के हजारों लोगों में पालिका प्रशासन के खिलाफ भारी नाराजगी का माहौल है।
Body:रेलवे स्टेशन से चंद दूरी पर मौजूद यह फाटक आधे समय बंद रहती है ।इस फाटक से गुजरने वाला रास्ता अभिनंदन नगर इलाके की 25 कालोनियों को शहर के खास बाजारों से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है ।बार-बार फाटक बंद होने की परेशानी से लोगों ने इस मामले की मांग पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की थी ।इसके बाद मिली मंजूरी के मुताबिक अब यहां साढ़े 7 करोड़ रुपए की लागत से एक अंडर ब्रिज बनाया जाना है।
Conclusion:बताया जा रहा है कि शासन द्वारा मंजुर हुई रकम नगर पालिका परिषद के कार्यालय में जमा हो गई है। फिर भी इस फाटक की जगह अंडर ब्रिज ना बनने से लोगों में पालिका प्रशासन के खिलाफ भारी नाराजगी का आलम है।
byte 1: हरीश सैनी, स्थानीय नागरिक, मंदसौर
byte 2: आशीष गौड़ ,पार्षद प्रतिनिधि, मंदसौर
byte 3: आरपी मिश्रा ,सीएमओ, नगर पालिका परिषद ,मंदसौर
विनोद गौड़, रिपोर्टर, मंदसौर
Body:रेलवे स्टेशन से चंद दूरी पर मौजूद यह फाटक आधे समय बंद रहती है ।इस फाटक से गुजरने वाला रास्ता अभिनंदन नगर इलाके की 25 कालोनियों को शहर के खास बाजारों से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है ।बार-बार फाटक बंद होने की परेशानी से लोगों ने इस मामले की मांग पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की थी ।इसके बाद मिली मंजूरी के मुताबिक अब यहां साढ़े 7 करोड़ रुपए की लागत से एक अंडर ब्रिज बनाया जाना है।
Conclusion:बताया जा रहा है कि शासन द्वारा मंजुर हुई रकम नगर पालिका परिषद के कार्यालय में जमा हो गई है। फिर भी इस फाटक की जगह अंडर ब्रिज ना बनने से लोगों में पालिका प्रशासन के खिलाफ भारी नाराजगी का आलम है।
byte 1: हरीश सैनी, स्थानीय नागरिक, मंदसौर
byte 2: आशीष गौड़ ,पार्षद प्रतिनिधि, मंदसौर
byte 3: आरपी मिश्रा ,सीएमओ, नगर पालिका परिषद ,मंदसौर
विनोद गौड़, रिपोर्टर, मंदसौर