ETV Bharat / state

मंदसौर: शामगढ़ में ट्रेनों के स्टॉपेज शुरु करने की मांग - ट्रेनों के स्टॉपेज शुरु करने की मांग

शामगढ़ में रेल बचाओ समिति ने नगरवासियों के साथ मिलकर सड़क पर रैली का आयोजन किया और बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को फिर शुरु करने की मांग की.

Rail Bachao Samiti demands to start stoppages of trains in Shamgarh
शामगढ़ में ट्रेनों के स्टॉपेज शुरु करने की मांग
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 7:16 PM IST

मंदसौर: शामगढ़ में रेल बचाओ समिति ने नगरवासियों के साथ मिलकर सड़क पर रैली का आयोजन किया और लॉकडाउन के बाद बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को फिर शुरु करने मांग की. समिति ने रेल मंत्री ओर कोटा डीआरएम के नाम शामगढ़ स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान रेल बचाओ समिति ने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते ट्रेनों का स्टॉपेज शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Rail Bachao Samiti
शामगढ़ रेल बचाओ समिति

मार्च 2020 तक शामगढ़ में 46 गाड़ियां रुकती थी

मार्च 2020 तक शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर 46 यात्री गाड़ियों का ठहराव था. कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद रेल यातायात पूर्ण रूप से बंद हो गया. जून-जुलाई 2020 से रेल मंत्रालय द्वारा धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. कई ट्रेनों का स्टॉपेज शामगढ़ में फिर से शुरु हुआ. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन अचानक कई यात्री गाड़ियों के स्टॉपेज को रेल मंत्रालय द्वारा तुगलकी आदेश देकर बंद करा दिया गया. इन्हीं ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर शामगढ़ नगर की समस्त सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने आगे आकर नगरवासियों के साथ मिलकर राम मंदिर से जनसैलाब के रूप में रैली निकालकर रेलवे स्टेशन परिसर पर पहुंचकर रेल मंत्री के नाम स्टेशन अधीक्षक सत्यनारायण विजय को ज्ञापन सौंपा.

बेहद खास है शामगढ़ रेलवे स्टेशन

मंदसौर जिले में शामगढ़ नगर का रेलवे स्टेशन खास है. यहां से राजधानी दिल्ली हो या फिर मायानगरी मुंबई जाने वाले यात्री सीधी और सुपरफास्ट रेल सुविधा को प्राप्त करते हैं. साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से राजस्थान के कोटा में पढ़ाई करने आने वाले विधार्थी भी इसी मार्ग का ज्यादातर उपयोग करते हुए कोटा ओर अपने घर को पहुंचते हैं. शामगढ स्टेशन पर अब ट्रेनों का स्टापेज बंद होने की वजह से यात्री खासे परेशान हैं.

मंदसौर: शामगढ़ में रेल बचाओ समिति ने नगरवासियों के साथ मिलकर सड़क पर रैली का आयोजन किया और लॉकडाउन के बाद बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को फिर शुरु करने मांग की. समिति ने रेल मंत्री ओर कोटा डीआरएम के नाम शामगढ़ स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान रेल बचाओ समिति ने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते ट्रेनों का स्टॉपेज शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Rail Bachao Samiti
शामगढ़ रेल बचाओ समिति

मार्च 2020 तक शामगढ़ में 46 गाड़ियां रुकती थी

मार्च 2020 तक शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर 46 यात्री गाड़ियों का ठहराव था. कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद रेल यातायात पूर्ण रूप से बंद हो गया. जून-जुलाई 2020 से रेल मंत्रालय द्वारा धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. कई ट्रेनों का स्टॉपेज शामगढ़ में फिर से शुरु हुआ. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन अचानक कई यात्री गाड़ियों के स्टॉपेज को रेल मंत्रालय द्वारा तुगलकी आदेश देकर बंद करा दिया गया. इन्हीं ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर शामगढ़ नगर की समस्त सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने आगे आकर नगरवासियों के साथ मिलकर राम मंदिर से जनसैलाब के रूप में रैली निकालकर रेलवे स्टेशन परिसर पर पहुंचकर रेल मंत्री के नाम स्टेशन अधीक्षक सत्यनारायण विजय को ज्ञापन सौंपा.

बेहद खास है शामगढ़ रेलवे स्टेशन

मंदसौर जिले में शामगढ़ नगर का रेलवे स्टेशन खास है. यहां से राजधानी दिल्ली हो या फिर मायानगरी मुंबई जाने वाले यात्री सीधी और सुपरफास्ट रेल सुविधा को प्राप्त करते हैं. साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से राजस्थान के कोटा में पढ़ाई करने आने वाले विधार्थी भी इसी मार्ग का ज्यादातर उपयोग करते हुए कोटा ओर अपने घर को पहुंचते हैं. शामगढ स्टेशन पर अब ट्रेनों का स्टापेज बंद होने की वजह से यात्री खासे परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.