ETV Bharat / state

Patidar Samaj Convention: विधानसभा चुनाव से पहले पाटीदार समाज ने मालवा से भरी हुंकार, कहा-जो पार्टी देगी टिकट उसे देंगे वोट - mp assembly election 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की आहट के एन पहले, मंदसौर में पाटीदार समाज ने टिकिटों की मांग को लेकर मालवा इलाके से जबरदस्त हुंकार भरी है. समाज के लोगों का कहना है कि ''जो पार्टी समाज के लोगों को टिकट देगी हम उसे ही वोट देंगे.''

Mandsaur Patidar community demands ticket
मंदसौर में पाटीदार समाज का प्रांतीय अधिवेशन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 9:34 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 10:50 AM IST

मंदसौर में पाटीदार समाज का प्रांतीय अधिवेशन

मंदसौर। जिले के दलोदा में रविवार को पाटीदार समाज का प्रांतीय अधिवेशन हुआ. इसमें समाज के लोगों ने एक साथ शपथ लेते हुए आबादी घनत्व के हिसाब से विधानसभा चुनाव पाटीदार बहुल इलाके से, टिकट देने की मांग उठाई है. समाज के पदाधिकारियों ने लव मैरिज और अफीम, डोडा चुरा के कानून में संशोधन की मांग को लेकर भी केंद्र की मौजूदा सरकार से तगड़ी अपील की है.

एक साथ कई प्रस्ताव पारित: मंदसौर के इस अधिवेशन में प्रदेश के 53 जिलों के अलावा, राजस्थान, गुजरात महाराष्ट्र और दिल्ली के पाटीदारों ने शिरकत की. अधिवेशन के दौरान युवाओं और महिला पुरुषों ने कई मुद्दों पर शपथ लेते हुए एक साथ प्रस्ताव पारित कर किए हैं. पाटीदार समाज ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की 10 विधानसभाओं पर दोनों पार्टियों से टिकट मांगे हैं. समाज के पदाधिकारियों ने इस बार साफ कर दिया है कि प्रदेश की 45 लाख लोगों के आबादी घनत्व के हिसाब से दोनों ही पार्टियों को टिकट की मांग को लेकर सुचिया भेज दी गई है.

जो टिकट देगा उसे देंगे वोट: समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि ''यदि राजनीतिक दलों ने कोई सुनवाई नहीं की तो समाज का संघटन 18 जिलों के 20 सीटों पर निर्णायक वोटो को अपने साथ करते हुए कई जगह निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करेंगे. ''समाज के अध्यक्ष कृष्णकांत पाटीदार ने कहा कि ''जो राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव में टिकट देंगे, इस बार पूरा समाज उनके साथ हैं. इस मुद्दे को लेकर समाज ने सभी जिलों में ब्लॉक और बूथ लेवल पर पाटीदार समाज के कार्यकर्ताओं की टीमें गठित कर दी हैं.'' उन्होंने यह भी कहा कि ''प्रदेश की 20 विधानसभाऐं ऐसी है जिनमें समाज के 35 हजार से 25 हजार तक मतदाता हैं. इस चुनाव में यह मतदाता निर्णायक भूमिका अदा करेंगे.''

यहां से की सीटों की मांग: कृष्णकांत पाटीदार ने कहा कि समाज ने खासकर, नीमच, शाजापुर, देवास की हाटपिपलिया, मंदसौर, राउ महू, बदनावर और जावद सीटों से टिकट की मांग की है. जो राजनीतिक दल उन्हें टिकट वितरण में सपोर्ट करेगा समाज के तमाम लोग उस पार्टी के फेवर में वोटिंग करेंगे. इसके अलावा समाज में लव मैरिज और अफीम के डोडा चुरा के कानूनो में भी संशोधन की केंद्र सरकार से मांग उठाई है.'' कानूनी संशोधन की मांग को लेकर समाज के पदाधिकारीयों ने तहसीलदार राहुल डाबर और थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार को केंद्र सरकार के नाम के ज्ञापन भी सौंपे हैं.

Also Read:

8/29 धारा में संशोधन की मांग: समाज के युवा इकाई के जिला अध्यक्ष जीवन पाटीदार ने कहा कि ''इन दोनों समाज के युवक, युवतियां अब तेजी से प्रेम विवाह कर रहे हैं. लेकिन कानून के मुताबिक शादी के बाद वे अपने मां-बाप को छोड़कर अकेला जीवन जी रहे हैं. पश्चात्यता के प्रभाव में यह चलन तेजी से दिख रहा है.'' उन्होंने कहा कि ''मालवा इलाके कि प्रमुख फसल अफीम के डोडा चूरा को एनडीपीएस की एक्ट से बाहर निकलना और एक्ट की 8/29 धारा में संशोधन किए जाने की भी मांग उठाई है.'' जीवन पाटीदार ने बताया कि इस एक्ट की वजह से कई बेगुनाह किसान कानून की धाराओं में फंस रहे हैं. उन्होंने इन दोनों कानूनो में तत्काल संशोधन करने की भी केंद्र सरकार से मांग उठाई है. दलोदा कृषि उपज मंडी में हुए अधिवेशन में आज करीब 50000 से भी ज्यादा लोगों ने शिरकत की और चुनाव के पहले समाज ने इस अधिवेशन को एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी पेश किया है.

मंदसौर में पाटीदार समाज का प्रांतीय अधिवेशन

मंदसौर। जिले के दलोदा में रविवार को पाटीदार समाज का प्रांतीय अधिवेशन हुआ. इसमें समाज के लोगों ने एक साथ शपथ लेते हुए आबादी घनत्व के हिसाब से विधानसभा चुनाव पाटीदार बहुल इलाके से, टिकट देने की मांग उठाई है. समाज के पदाधिकारियों ने लव मैरिज और अफीम, डोडा चुरा के कानून में संशोधन की मांग को लेकर भी केंद्र की मौजूदा सरकार से तगड़ी अपील की है.

एक साथ कई प्रस्ताव पारित: मंदसौर के इस अधिवेशन में प्रदेश के 53 जिलों के अलावा, राजस्थान, गुजरात महाराष्ट्र और दिल्ली के पाटीदारों ने शिरकत की. अधिवेशन के दौरान युवाओं और महिला पुरुषों ने कई मुद्दों पर शपथ लेते हुए एक साथ प्रस्ताव पारित कर किए हैं. पाटीदार समाज ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की 10 विधानसभाओं पर दोनों पार्टियों से टिकट मांगे हैं. समाज के पदाधिकारियों ने इस बार साफ कर दिया है कि प्रदेश की 45 लाख लोगों के आबादी घनत्व के हिसाब से दोनों ही पार्टियों को टिकट की मांग को लेकर सुचिया भेज दी गई है.

जो टिकट देगा उसे देंगे वोट: समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि ''यदि राजनीतिक दलों ने कोई सुनवाई नहीं की तो समाज का संघटन 18 जिलों के 20 सीटों पर निर्णायक वोटो को अपने साथ करते हुए कई जगह निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करेंगे. ''समाज के अध्यक्ष कृष्णकांत पाटीदार ने कहा कि ''जो राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव में टिकट देंगे, इस बार पूरा समाज उनके साथ हैं. इस मुद्दे को लेकर समाज ने सभी जिलों में ब्लॉक और बूथ लेवल पर पाटीदार समाज के कार्यकर्ताओं की टीमें गठित कर दी हैं.'' उन्होंने यह भी कहा कि ''प्रदेश की 20 विधानसभाऐं ऐसी है जिनमें समाज के 35 हजार से 25 हजार तक मतदाता हैं. इस चुनाव में यह मतदाता निर्णायक भूमिका अदा करेंगे.''

यहां से की सीटों की मांग: कृष्णकांत पाटीदार ने कहा कि समाज ने खासकर, नीमच, शाजापुर, देवास की हाटपिपलिया, मंदसौर, राउ महू, बदनावर और जावद सीटों से टिकट की मांग की है. जो राजनीतिक दल उन्हें टिकट वितरण में सपोर्ट करेगा समाज के तमाम लोग उस पार्टी के फेवर में वोटिंग करेंगे. इसके अलावा समाज में लव मैरिज और अफीम के डोडा चुरा के कानूनो में भी संशोधन की केंद्र सरकार से मांग उठाई है.'' कानूनी संशोधन की मांग को लेकर समाज के पदाधिकारीयों ने तहसीलदार राहुल डाबर और थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार को केंद्र सरकार के नाम के ज्ञापन भी सौंपे हैं.

Also Read:

8/29 धारा में संशोधन की मांग: समाज के युवा इकाई के जिला अध्यक्ष जीवन पाटीदार ने कहा कि ''इन दोनों समाज के युवक, युवतियां अब तेजी से प्रेम विवाह कर रहे हैं. लेकिन कानून के मुताबिक शादी के बाद वे अपने मां-बाप को छोड़कर अकेला जीवन जी रहे हैं. पश्चात्यता के प्रभाव में यह चलन तेजी से दिख रहा है.'' उन्होंने कहा कि ''मालवा इलाके कि प्रमुख फसल अफीम के डोडा चूरा को एनडीपीएस की एक्ट से बाहर निकलना और एक्ट की 8/29 धारा में संशोधन किए जाने की भी मांग उठाई है.'' जीवन पाटीदार ने बताया कि इस एक्ट की वजह से कई बेगुनाह किसान कानून की धाराओं में फंस रहे हैं. उन्होंने इन दोनों कानूनो में तत्काल संशोधन करने की भी केंद्र सरकार से मांग उठाई है. दलोदा कृषि उपज मंडी में हुए अधिवेशन में आज करीब 50000 से भी ज्यादा लोगों ने शिरकत की और चुनाव के पहले समाज ने इस अधिवेशन को एक शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी पेश किया है.

Last Updated : Sep 4, 2023, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.