मंदसौर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव की तारीख 17 फरवरी तय की है. जहां भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों में राजनीतिक जोड़-तोड़ का दौर शुरू हो गया है. कलेक्टर की मौजूदगी में यहां परिषद के 40 पार्षद अब वोटिंग के आधार पर नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. इस चुनाव को लेकर एक तरफ दोनों पार्टियों में कई दावेदार सामने आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अपनी-अपनी पार्टियों के पार्षदों को एकजुटता का पाठ पढ़ाने के लिए नेता अभी से राजनीतिक कसरत कर रहे हैं.
40 पार्षदों वाली नगर पालिका परिषद में भाजपा के फिलहाल 23 और कांग्रेस के 17 पार्षदों की संख्या है. भाजपा बहुमत वाली इस परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार दो बार अध्यक्ष पद पर चुने गए थे. लेकिन पिछले साल गोली मारकर हुई उनकी हत्या के बाद से यह पद खाली पड़ा था. इस संबंध में राज्य सरकार ने अपने अधिकारों का उपयोग कर कांग्रेसी पार्षद मोहम्मद हनीफ शेख की यहां कार्यवाहक अध्यक्ष के बतौर नियुक्ति कर दी थी. लेकिन भाजपा के एक पार्षद द्वारा इस मामले में हाईकोर्ट में केस दायर कर उसे जीतने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने अब यहां नए अध्यक्ष के चुनाव करवाने के आदेश दिए हैं.
हालांकि वर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने हाईकोर्ट के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. लेकिन चुनावी संभावनाओं के मद्देनजर दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने वोटिंग करने वाले पार्षदों की मीटिंग में लेना शुरू कर दी है.