मंदसौर। जिले में अफीम की तस्करी के खिलाफ एसपी ने अभियान चलाया है. मादक पदार्थों की धरपकड़ के तरह भानपुरा पुलिस ने 4 किलो अफीम के साथ 2 आरोपियों को परिवहन करते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि पंजाब के दो युवक मादक पदार्थ ले जा रहे हैं.
यह दोनों युवक कार में 4 किलो अफीम लेकर जा रहे थे. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम जसपाल सिंह और रघुवीर सिंह हैं. दोनों आरोपी पंजाब के पटियाला के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने 4 किलो अफीम के साथ पकड़ा. जब्त अफीम की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है.