ETV Bharat / state

मंत्री जीतू पटवारी के बयान से नाराज पटवारियों ने की हड़ताल, तहसील कार्यालय में जमा किए रिकॉर्ड

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 8:23 AM IST

Updated : Oct 4, 2019, 10:13 AM IST

मंदसौर की गरोंठ तहसील के पटवारियों ने मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनको अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की है.

पटवारियों की हड़ताल

मंदसौर। कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी के प्रदेश के पटवारियों पर दिेये गये विवाविद बयान को लेकर उनका विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश भर के पटवारी उनके बयान का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले की गरोंठ तहसील के पटवारियों ने भी मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसके चलते पटवारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है.

पटवारियों की हड़ताल

बता दें कुछ दिनों पहले मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश के सभी पटवारियों को भ्रष्ट बताया था. जिसके बाद से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गरोंठ तहसील के पटवारियों ने कहा है कि मंत्री जीतू पटवारी जब तक माफी नहीं मांग लेते तब तक काम बंद रहेगा.

गरोंठ तहसील पटवारी मुकेश शर्मा ने बताया कि सभी पटवारी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे प्रदेश की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं. बावजूद इसके इस तरह की बयानबाजी से उनका मनोबल गिरता है और उनके सम्मान को भी ठेस पहुंचती है. उन्होंने कहा कि सभी राजस्व रिकार्ड तहसील कार्यालय में जमा कर दिए गए हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

मंदसौर। कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी के प्रदेश के पटवारियों पर दिेये गये विवाविद बयान को लेकर उनका विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश भर के पटवारी उनके बयान का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले की गरोंठ तहसील के पटवारियों ने भी मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसके चलते पटवारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है.

पटवारियों की हड़ताल

बता दें कुछ दिनों पहले मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश के सभी पटवारियों को भ्रष्ट बताया था. जिसके बाद से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गरोंठ तहसील के पटवारियों ने कहा है कि मंत्री जीतू पटवारी जब तक माफी नहीं मांग लेते तब तक काम बंद रहेगा.

गरोंठ तहसील पटवारी मुकेश शर्मा ने बताया कि सभी पटवारी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे प्रदेश की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं. बावजूद इसके इस तरह की बयानबाजी से उनका मनोबल गिरता है और उनके सम्मान को भी ठेस पहुंचती है. उन्होंने कहा कि सभी राजस्व रिकार्ड तहसील कार्यालय में जमा कर दिए गए हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

Intro:मंदसौर जिले के गरोठ मैं।प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी द्वारा पटवारियों पर रिश्वत को लेकर दिए गए बयान के विरोध में गरोठ तहसील के सभी पटवारियों ने तीन दिन सामूहिक अवकाश लेने के बाद गुरुवार को अपना राजस्व रिकॉर्ड जमा कर अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल प्रारंभ कर दी हैं।पटवारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक मंत्री अपने बयान पर माफी नहीं मांगेंगे तब तक संघ के आव्हान पर पटवारियों की हड़ताल जारी रहेगी।Body:गरोठ।प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी द्वारा पटवारियों पर रिश्वत को लेकर दिए गए बयान के विरोध में गरोठ तहसील के सभी पटवारियों ने तीन दिन सामूहिक अवकाश लेने के बाद गुरुवार को अपना राजस्व रिकॉर्ड जमा कर अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल प्रारंभ कर दी हैं।पटवारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक मंत्री अपने बयान पर माफी नहीं मांगेंगे तब तक संघ के आव्हान पर पटवारियों की हड़ताल जारी रहेगी।
दरअसल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने विगत दिनों प्रदेश के पटवारियों को लेकर सामूहिक रूप से रिश्वत लेकर कार्य करने का आरोप लगाते हुए सभी पटवारियों को शत प्रतिशत भ्रष्ट बताया था,मंत्री पटवारी की इस बात का कांग्रेस के ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह द्वारा भी अपना समर्थन देकर पटवारियों पर मंत्री द्वारा लगाया गया बयान फिर दोहराया गया है,दोनों नेताओं के बयान को लेकर पटवारियों में आक्रोश देखा जा रहा था इसी क्रम में गरोठ तहसील के पटवारीयो ने पटवारी संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर तीन दिनों से सामूहिक अवकाश पर चल रहे थे तथा मंत्री पटवारी से अपने बयान को लेकर माफी मांगने की बात कह रहे थे परंतु पटवारी द्वारा अपने बयान पर अब तक माफी नहीं मांगी गई जिसको लेकर पटवारीयो ने अनिश्चितकाल के लिए प्रदेश व्यापी हड़ताल प्रारंभ कर दी है,इसी क्रम में गुरुवार को गरोठ तहसील के 36 पटवारियों ने अपने राजस्व रिकॉर्ड राजस्व निरीक्षक,नायब तहसीलदार व तहसील कार्यालय में जमा कराकर अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल प्रारंभ कर दी है।इससे पूर्व पटवारी संघ के सदस्य तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नारेबाजी के साथ अपना रिकॉर्ड जमा करवाया।इस अवसर पर पटवारी संघ के पदाधिकारी मुकेश शर्मा,बालाराम जांगड़े,नागेश्वर सांवरा,देवेंद्र श्रीवास्तव आदि ने बताया कि प्रदेश के पटवारी प्राकृतिक प्रकोप,आपदा तथा बाढ़ के कार्यों में रात दिन तन मन से लगे होकर कार्य में जुटे हुए हैं,ऐसी निष्ठा से सरकार का कार्य करने वाले पटवारियों के प्रति प्रदेश के मंत्री का इस प्रकार का बयान अनुचित होकर अपनी ही सरकार के कर्मचारियों का मनोबल गिराने का कार्य कर रहा है,वही प्रदेश के दिग्गज नेता दिग्विजयसिंह द्वारा भी प्रदेश के मंत्री के इस बयान का समर्थन करना भी निंदनीय है।संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मंत्री के बयान के विरोध में प्रांत व्यापी हड़ताल के तहत गरोठ तहसील के सभी पटवारी भी अपना कार्य बंद कर अपना भू अभिलेख व अन्य रिकॉर्ड के बस्ते जमाकर अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल प्रारंभ कर रहे हैं।इसके साथ ही पटवारियों ने मंत्री द्वारा माफी मांगने जाने के साथ-साथ पटवारियों की वेतन विसंगति दूर किए जाने सहित पिछली हड़ताल में रखी गई मांगे भी स्वीकृत किए जाने की मांगे भी रखी है।

बाइट :-- मुकेश शर्मा पटवारी

गरोठ संवाददाता:-- जीवन सांखलाConclusion:पटवारियों को रिश्वतखोर बताना और अतिवृष्टि से हो रही किसानों की हालत सरकार के ऊपर मुआवजा राशि तत्काल वितरण करने का दबाव को लेकर पटवारियों की हड़ताल कोई योजनाबद्ध राजनीतिक षड्यंत्र भी हो सकता है ? क्योंकि यदि किसानों को मुआवजा नहीं मिलता है तो कमलनाथ सरकार सीधे-सीधे इसका ठीकरा राजस्व पटवारियों के माथे ढोल दिया जाएगा और किसान मुआवजे से वंचित हो जाएंगे ! यह एक राजनीतिक षड्यंत्र भी कहा जा सकता है जिसमें संबंधित राजस्व पटवारियों के कर्मचारी नेता व कांग्रेस पार्टी के नेता राजनीतिक षड्यंत्र से किसानो के साथ धोखा तो नहीं है यह राजस्व पटवारी का आंदोलन ।
Last Updated : Oct 4, 2019, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.