मंदसौर। कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी के प्रदेश के पटवारियों पर दिेये गये विवाविद बयान को लेकर उनका विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश भर के पटवारी उनके बयान का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले की गरोंठ तहसील के पटवारियों ने भी मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसके चलते पटवारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है.
बता दें कुछ दिनों पहले मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश के सभी पटवारियों को भ्रष्ट बताया था. जिसके बाद से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गरोंठ तहसील के पटवारियों ने कहा है कि मंत्री जीतू पटवारी जब तक माफी नहीं मांग लेते तब तक काम बंद रहेगा.
गरोंठ तहसील पटवारी मुकेश शर्मा ने बताया कि सभी पटवारी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे प्रदेश की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं. बावजूद इसके इस तरह की बयानबाजी से उनका मनोबल गिरता है और उनके सम्मान को भी ठेस पहुंचती है. उन्होंने कहा कि सभी राजस्व रिकार्ड तहसील कार्यालय में जमा कर दिए गए हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी.