ETV Bharat / state

गांव में अजगर निकलने से लोगों में मंचा हड़कंप, वन विभाग ने रेस्क्यू कर गांधी सागर अभ्यारण में छोड़ा - panic among people due to python

मंदसौर के एक गांव में अजगर निकलने से लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया. हालांकि वन विभाग ने रेस्क्यू कर अजगर को गांधी सागर अभ्यारण में छोड़ दिया है.

अजगर
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 10:37 PM IST

मंदसौर। गरोठ वन परिक्षेत्र की भानपुरा तहसील के लोट खेड़ी गांव से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर एक अजगर को गांधी सागर अभ्यारण में छोड़ा है. गौरी शंकर उपाध्याय नाम के किसान के खेत में अजगर के मिलने पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पर तत्काल वन विभाग को सूचित किया गया. जहां वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर पर काबू पाया.

गांव में अजगर निकलने से लोगों में दहशत

गौरी शंकर के खेत पर घास काटते हुए एक ग्रामीण को अजगर दिखा, जिसकी सूचना उसने खेत के मालिक गौरी शंकर को दी. सूचना पर गौरी शंकर ने आकर देखा तो एक विशाल अजगर घास में छिपा था, उसने गांव वालों और वन विभाग की टीम को सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर आकर अजगर को देखा. जिसके बाद विभाग की टीम ने गांव वालों की मदद से काफी सावधानियों के साथ अजगर को पिंजरे में डाला. बाद में अजगर को गांधी सागर जंगल में छोड़ दिया गया.

भानपुरा गांधी सागर अभयारण्य नजदीक होने की वजह से यहां जंगली जानवरों का निकलना आम बात है. लेकिन खतरनाक अजगर सांप के मिलने से गांव के लोग डरे हुए हैं.

मंदसौर। गरोठ वन परिक्षेत्र की भानपुरा तहसील के लोट खेड़ी गांव से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर एक अजगर को गांधी सागर अभ्यारण में छोड़ा है. गौरी शंकर उपाध्याय नाम के किसान के खेत में अजगर के मिलने पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पर तत्काल वन विभाग को सूचित किया गया. जहां वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर पर काबू पाया.

गांव में अजगर निकलने से लोगों में दहशत

गौरी शंकर के खेत पर घास काटते हुए एक ग्रामीण को अजगर दिखा, जिसकी सूचना उसने खेत के मालिक गौरी शंकर को दी. सूचना पर गौरी शंकर ने आकर देखा तो एक विशाल अजगर घास में छिपा था, उसने गांव वालों और वन विभाग की टीम को सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर आकर अजगर को देखा. जिसके बाद विभाग की टीम ने गांव वालों की मदद से काफी सावधानियों के साथ अजगर को पिंजरे में डाला. बाद में अजगर को गांधी सागर जंगल में छोड़ दिया गया.

भानपुरा गांधी सागर अभयारण्य नजदीक होने की वजह से यहां जंगली जानवरों का निकलना आम बात है. लेकिन खतरनाक अजगर सांप के मिलने से गांव के लोग डरे हुए हैं.

Intro:मंदसौर जिले के गरोठ वन परिक्षेत्र में भानपुरा तहसील के गांव लोट खेड़ी में किसान के खेत में अजगर की सूचना पर। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को गांधी सागर अभ्यारण में छोड़ा।Body:"वन विभाग ने अजगर पकडा
भानपुरा"
मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील में लौटखेड़ी गांव में गोरी शंकर उपाध्याय नामक किसान के खेत पर जब एक आदमी घास काट रहा था तब उसने घास काटते समय अजगर को देखा तो उसने लोगों को सुचना दी की खेत के अन्दर घास मे अजगर छुप कर बैठा है खेत मालिक ने तुरन्त आकर देखा तोे एक विशाल अजगर दिखाई दिया उसने गांव वालों को बुलाया उसके पश्चात वन विभाग की टीम को सूचना दी वन विभाग की टीम ने मोके पर आकर अजगर को देखा तो अजगर काफी लंबा था उसको देखने में लग रहा था कि उसने किसी जानवर को खा रखा है था इसलिये वन विभाग की टिम को अजगर पिंजरे में डालने काफी सावधानीयो कें साथ गांव वालो की मदद से उस अजगर को पिंजरे में डालकर खेत से ले जाकर गांधीसागर जंगल मे छोडा गया

वाइट :___एस एल भूरिया रेंजर

संवाददाता :__जीवन साँकलाConclusion:भानपुरा गांधी सागर अभयारण्य नजदीक होने की वजह से जंगली जानवरों का निकलना आम बात है लेकिन खतरनाक अजगर सांप का मिलना गांव में दहशत पैदा करता है और जगह-जगह अजगर होने की बात जन चर्चा का विषय बनी हुई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.