मंदसौर। मंदसौर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को अब ऑक्सीजन की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. यहां जिला चिकित्सालय में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट की गुड़गांव लैब से ओके रिपोर्ट मिलने के बाद इसे सोमवार को शुरू कर दिया गया. इसके साथ ही सरकारी अस्पताल की सेंट्रल लाइन से इसे जोड़ भी दिया गया है. प्लांट शुरू होने के बाद से ऑक्सीजन सप्लाई में लगे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.
शुरू हुआ ऑक्सीजन प्लांट
ऑक्सीजन की कमी से जुंझ रहे जिला अस्पताल में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई, जब लंबे इंतजार के बाद सोमवार को ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया. सिटी हॉस्पिटल में हर गुज़रते दिनों के साथ लगातार ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ती जा रही थी. प्रशासन कई जगहों से ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में रात दिन जुटा हुआ था लेकिन अब मंदसौर के सरकारी अस्पताल में इलाजरत कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत नहीं आएगी. मंदसौर के जिला अस्पताल परिसर में लगाने वाला ऑक्सीजन प्लांट को ओके रिपोर्ट मिलने के बाद शुरू कर दिया गया है और इसे जिला अस्पताल के कोविड वार्ड के सेंट्रल लोने से जोड़ा गया है. शुरुआत में प्लांट से 45 बेड पर मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई दी जा रही है.
पूर्वजों की स्मृति में कन्नौद अस्पताल को ऑक्सीजन मशीन की भेंट
अभी 85%, बाद में 100% capacity से होगा उत्पादन
मंदसौर एसडीएम बिहारी सिंह की मानें, तो ऑक्सीजन प्लांट लगने से वर्तमान में 50 प्रतिशत तक ऑक्सीजन की समस्या का समाधान हो गया है. फिलहाल प्लांट को उसकी क्षमता से 85 प्रतिशत से अधिक संचालित किया जा रहा है. एसडीएम का कहना है कि आने वाले समय में इसे पूरे 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाया जाएगा.