मंदसौर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अब तेजी से इजाफा हो रहा है. इंदौर से आई 88 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट में एक और महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसी के साथ मंदसौर जिले में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है. ताजा मामला दक्षिणी इलाके के खिलचीपुरा गांव का है.
इस मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अमले ने पीड़ित महिला को क्वॉरेंटाइन सेंटर शिफ्ट कर दिया है. वहीं पूरे इलाके को सील कर महिला के परिजनों और उसके संपर्क में आने वाले लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया गया है.
इससे पहले शहर के गोल चौराहा इलाके की रहने वाली युवती की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. इसके बाद ही खिलचीपुर गांव की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग के अमले ने प्रभावित इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए महिला के संपर्क में आने वाले तमाम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 232 लोगों के सैंपल जांच के लिए इंदौर लैब में भेजे हैं. इनमें से 88 लोगों की रिपोर्ट मिली है, जिसमें 40 वर्षीय महिला के संक्रमित होने का खुलासा हुआ है.