मंदसौर। कोविड-19 के नियंत्रण के मद्देनजर राज्य सरकार ने अलग-अलग जिलों की निगरानी के लिए भोपाल स्तर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है. इसी कड़ी में मंदसौर जिले के प्रभारी अधिकारी कविंद्र कियावत ने जिले का दौरा किया.
कियावत ने कोविड हॉस्पिटल और जीएनएमसी क्वॉरेंटाइन सेंटर के अलावा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. जिले में कोविड-19 के मामले में उन्होंने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मीटिंग भी ली.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने जिले में कोरोना वायरस के हालात नियंत्रण में होने की बात करते हुए जल्द ही जिले को इस खतरे से बाहर निकलने के भी संकेत दिए, उन्होंने फिलहाल जिले में व्यापारिक गतिविधियां और उनके मामले में अधिक छूट देने की बात से इंकार कर दिया है.
देश के दूसरे प्रांतों में फंसे मंदसौर जिले के लोगों और मजदूरों को यहां से लाने और ले जाने के मामले में प्रभारी अधिकारी कविंद्र कियावत ने प्रशासनिक कार्रवाई को राज्य के नियमों के मुताबिक उचित बताया है. प्रभारी अधिकारी कविंद्र कियावत ने कोविड-19 के नियमों के मामले में भी प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना की है.
राजस्थान की सीमा से लगे मंदसौर जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण के केवल 7 मरीज हैं. आबादी घनत्व के मुताबिक यहां संक्रमण का खतरा ज्यादा ना होने से प्रशासन ने फिलहाल राहत की सांस ली है.
लेकिन पड़ोसी राज्य राजस्थान के आसपास के जिलों में तेजी से फैल रही इस बीमारी के मामले में प्रभारी अधिकारी कविंद्र कियावत ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को हालात पर पैनी नजर रखने की भी सख्त हिदायत दी है.