ETV Bharat / state

रासायनिक खादों की कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन सख्त, कई जगह की गई छापेमारी - mandsour

मंदसौर जिले में रासायनिक खादों की कालाबाजारी के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.

रासायनिक खादों की कालाबाजारी को लेकर कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 12:46 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 2:17 PM IST

मंदसौर। जिले में अवैध कृषि दवाइयां और अवैध रासायनिक खादों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है. वहीं कृषि दवाइयां और खाद की कालाबाजारी रोकने के लिये गरोठ डिवीजन में छापामार कार्रवाई की जा रही है.

रासायनिक खादों की कालाबाजारी को लेकर कार्रवाई

भानपुरा तहसील में राजस्व अधिकारी ने युरिया खाद की कालाबाजारी और अवैध कृषि दवाइयां को लेकर फर्टिलाईजर्स की दुकानों पर छापेमारी की. जिसमें कई दुकानों में अनियमिताएं पाई गईं. बीते कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि युरिया खाद किसानों को कीमत से ज्यादा भाव में दिया जा रहा है, जिसके चलते कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. भानपुरा राजस्व अधिकारी ने कहा कि जिले में युरिया पर्याप्त मात्रा में है, किसी भी दुकानदार से युरिया खरीदते समय बिल जरूर लें और 267 रुपए से अधिक कीमत न दें.

मंदसौर। जिले में अवैध कृषि दवाइयां और अवैध रासायनिक खादों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है. वहीं कृषि दवाइयां और खाद की कालाबाजारी रोकने के लिये गरोठ डिवीजन में छापामार कार्रवाई की जा रही है.

रासायनिक खादों की कालाबाजारी को लेकर कार्रवाई

भानपुरा तहसील में राजस्व अधिकारी ने युरिया खाद की कालाबाजारी और अवैध कृषि दवाइयां को लेकर फर्टिलाईजर्स की दुकानों पर छापेमारी की. जिसमें कई दुकानों में अनियमिताएं पाई गईं. बीते कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि युरिया खाद किसानों को कीमत से ज्यादा भाव में दिया जा रहा है, जिसके चलते कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. भानपुरा राजस्व अधिकारी ने कहा कि जिले में युरिया पर्याप्त मात्रा में है, किसी भी दुकानदार से युरिया खरीदते समय बिल जरूर लें और 267 रुपए से अधिक कीमत न दें.

Intro:मंदसौर जिले के कलेक्टर मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में गरोठ डिवीजन तीनों तहसील गरोठ भानपुरा शामगढ़ पर टीम बनाकर अवैध कृषि दवाइयां व अवैध रासायनिक उर्वरक खाद के संचालक को पर छापामार कार्रवाई की गईBody:कृषि दवाइयां व खाद की काला बाजारी को रोकने के लिये गरोठ डिवीजन में अधिकारीयो के छापा मार करवाई।
मंदसौर जिले कलेक्टर मनोज पुष्प के के निर्देशन मैं गरोठ डिवीजन तीनो के तीनो में के शामगढ तहसील में अजय पाठक द्वारा कृषि अधिकारी की टीम बनाकर खाद को लेकर हो रही काला बाजारी के चलते अधिकारीयो द्वारा नगर की कई फर्टिलाईजर्स की दुकानो पर छापा मार कार्यवाही की गई जिसमे फर्टिलाईजस की कई दुकानो पर expire date की कई दवाइयां पाई गई ।अधिकारियों द्वारा मौके पर पंचनामा बनाकर जांच के लिए आगे कार्रवाई हेतु भेजा गया वैसे तो यह कार्रवाई पूरे जिले में कई जगह की जा रही है इसका मुख्य कारण व्यापारियों द्वारा किसानों को खाद्य जो की कीमत से ज्यादा पैसा लेकर दिए जाने की बात सामने आने पर कलेक्टर महोदय द्वारा पूरे जिले में जांच के आदेश दिए गए हैं व्यक्ति दोषी पाए जाने पर उस पर कार्रवाई की जाने की भी बात कही है

गरोठ अनुविभा के.सी. ठाकुर द्वारा अवैध उर्वरक खाद्य अवैध भंडारण पर गांव साठखेड़ा में कार्रवाई की


जिले के भानपुरा तहसील में आज राजस्व अधिकारी द्वारा युरिया खाद्य को लेकर हो रही काला बाजारी के चलते अधिकारीयो द्वारा भानपुरा नगर की फर्टिलाईजर्स की दुकानो पर छापा मार कार्यवाही की गई जिसमे फर्टिलाईजस की कई दुकानो अनियमिताए पाई गई अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुचकर कार्यवाही की गई जिसमे मुख्य रुप से एक दुकान पर स्टाक पंजी नही थी सुचि में कास्तकारो के नाम प्रदर्शित नही थे पुरानी सुची प्राप्त हुई उसमे भी 300 रुपये लिखे थे जांच कर आगे कार्रवाई हेतु भेजा गया
एवं वैसे तो यह कार्रवाई पूरे जिले में कई जगह की जा रही है इसका मुख्य कारण व्यापारियों द्वारा किसानों को खाद्य जो की कीमत से ज्यादा पैसा लेकर दिए जाने की बात सामने आने पर कलेक्टर महोदय द्वारा पूरे जिले में जांच के आदेश दिए गए हैं व्यक्ति दोषी पाए जाने पर उस पर कार्रवाई की जाने की भी बात कही है
भानपुरा राजस्व अधिकारी ने बताया की जिले मे युरिया पर्याप्त मात्रा मे है किसी भी दुकानदार से युरिया खाद्य खरीदे है तो उससे बील जरूर लेवे एंव 267 रुपये ज्यादा पेसे न देवे


बाइट तहसीलदार - राकेश यादव भानपुराConclusion:मंदसौर जिले के कलेक्टर मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में गरोठ डिवीजन तीनों तहसील गरोठ भानपुरा शामगढ़ पर टीम बनाकर अवैध कृषि दवाइयां व अवैध रासायनिक उर्वरक खाद के संचालक को पर छापामार कार्रवाई की गई
Last Updated : Nov 13, 2019, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.