ETV Bharat / state

Mandsaur News: 3 व्यापारियों का 15 लाख रुपये का लहसुन से भरा ट्रक हैदराबाद पहुंचने से पहले गायब, व्यापारियों में मचा हड़कंप, जांच शुरू - Garlic truck worth Rs 15 lakh missing

कृषि उपज मंडी मंदसौर से 3 व्यापारियों का 15 लाख रुपये का लहसुन से भरा ट्रक हैदराबाद पहुंचने से पहले ही गायब हो गया. इस मामले के खुलासे के बाद मंडी व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. इस घटना का पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

Mandsaur News
मंदसौर में लहसुन से भरा ट्रक गायब
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 4:18 PM IST

मंदसौर। कृषि उपज मंडी मंदसौर में व्यापार करने वाले 3 व्यापारियों का 15 लाख रुपये का लहसुन से भरा ट्रक हैदराबाद पहुंचने से पहले ही गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कृषि उपज मंडी में व्यापार कर रहे 3 व्यापारियों ने करीब 19 टन लहसुन हैदराबाद की उस्मान गंज मंडी में, एक थोक व्यापारी को बेचा था. ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए भेजा गया यह माल बीच रास्ते में ही गायब हो गया. इस मामले के खुलासे के बाद मंडी व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. इस घटना को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.

ये है पूरा मामलाः जानकारी के अनुसार बकरीद के पहले लहसुन की भारी डिमांड के कारण मंदसौर की शांति ट्रेडिंग कंपनी हरे कृष्णा गार्लिक और पद्मश्री ट्रेडिंग कंपनी के मालिकों ने 14 जून की शाम 387 कट्टे लहसुन हैदराबाद के उस्मान गंज मंडी के थोक व्यापारी अली ट्रेडर्स को लोड किए थे. यह माल मंदसौर के जयश्री रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट के जरिए भेजा गया था. ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने इस माल को आरजे 02 जीबी 1348 नामक ट्रक ट्रेलर में लोड करके हैदराबाद के लिए रवाना किया था. यह माल 17 तारीख की शाम उस्मान गंज मंडी पहुंचना था, लेकिन तय तारीख के दिन माल की डिलीवरी न मिलने से संबंधित फर्म ने मंदसौर के व्यापारियों को इस मामले की सूचना दी. इसके बाद ट्रक की खोजबीन शुरू हुई. 2 दिन तक मामले की तलाश करने के बावजूद भी ट्रक और ट्रक ड्राइवर का कोई पता न चलने से तीनों व्यापारियों ने वायडी नगर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई. बताया जा रहा ट्रक ड्राइवर का नाम राहुल पिता बादल सिंह है और उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है.

ये भी पढ़ें :-

ड्राइवर और क्लीनर ने माल का किया गबनः वहीं, पुलिस अधिकारियों की पड़ताल के मुताबिक जो ट्रक यहां से माल लेकर रवाना हुआ था. उसके ड्राइवर और क्लीनर ने फर्जी नंबरों की प्लेट चस्पा कर माल का गबन कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह ट्रक जिसके नंबर से लोड हुआ उसकी आमद मंदसौर जिले में ही नहीं हुई. इसका परिवहन फिलहाल महाराष्ट्र में ही हो रहा है. इस खुलासे के बाद यह साफ हो गया कि फर्जी नंबरों से ट्रक ड्राइवर और क्लीनर इतना माल लेकर गायब हो गए हैं. इस मामले के बाद पुलिस ने ट्रक की छानबीन को लेकर महाराष्ट्र और राजस्थान के बड़े शहरों के थानों को इस मामले की सूचना दे दी है. फिलहाल माल लेकर गायब होने वाले दोनों आरोपियों का कोई पता नहीं चल पाया है.

मंदसौर। कृषि उपज मंडी मंदसौर में व्यापार करने वाले 3 व्यापारियों का 15 लाख रुपये का लहसुन से भरा ट्रक हैदराबाद पहुंचने से पहले ही गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कृषि उपज मंडी में व्यापार कर रहे 3 व्यापारियों ने करीब 19 टन लहसुन हैदराबाद की उस्मान गंज मंडी में, एक थोक व्यापारी को बेचा था. ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए भेजा गया यह माल बीच रास्ते में ही गायब हो गया. इस मामले के खुलासे के बाद मंडी व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. इस घटना को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.

ये है पूरा मामलाः जानकारी के अनुसार बकरीद के पहले लहसुन की भारी डिमांड के कारण मंदसौर की शांति ट्रेडिंग कंपनी हरे कृष्णा गार्लिक और पद्मश्री ट्रेडिंग कंपनी के मालिकों ने 14 जून की शाम 387 कट्टे लहसुन हैदराबाद के उस्मान गंज मंडी के थोक व्यापारी अली ट्रेडर्स को लोड किए थे. यह माल मंदसौर के जयश्री रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट के जरिए भेजा गया था. ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने इस माल को आरजे 02 जीबी 1348 नामक ट्रक ट्रेलर में लोड करके हैदराबाद के लिए रवाना किया था. यह माल 17 तारीख की शाम उस्मान गंज मंडी पहुंचना था, लेकिन तय तारीख के दिन माल की डिलीवरी न मिलने से संबंधित फर्म ने मंदसौर के व्यापारियों को इस मामले की सूचना दी. इसके बाद ट्रक की खोजबीन शुरू हुई. 2 दिन तक मामले की तलाश करने के बावजूद भी ट्रक और ट्रक ड्राइवर का कोई पता न चलने से तीनों व्यापारियों ने वायडी नगर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई. बताया जा रहा ट्रक ड्राइवर का नाम राहुल पिता बादल सिंह है और उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है.

ये भी पढ़ें :-

ड्राइवर और क्लीनर ने माल का किया गबनः वहीं, पुलिस अधिकारियों की पड़ताल के मुताबिक जो ट्रक यहां से माल लेकर रवाना हुआ था. उसके ड्राइवर और क्लीनर ने फर्जी नंबरों की प्लेट चस्पा कर माल का गबन कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह ट्रक जिसके नंबर से लोड हुआ उसकी आमद मंदसौर जिले में ही नहीं हुई. इसका परिवहन फिलहाल महाराष्ट्र में ही हो रहा है. इस खुलासे के बाद यह साफ हो गया कि फर्जी नंबरों से ट्रक ड्राइवर और क्लीनर इतना माल लेकर गायब हो गए हैं. इस मामले के बाद पुलिस ने ट्रक की छानबीन को लेकर महाराष्ट्र और राजस्थान के बड़े शहरों के थानों को इस मामले की सूचना दे दी है. फिलहाल माल लेकर गायब होने वाले दोनों आरोपियों का कोई पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.