मंदसौर। गरीबों को राहत देने वाली बीपीएल योजना में बांटे जाने वाले चावल की कालाबाजारी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रात के अंधेरे में चल रहे ऐसे ही एक गोरखधंधे का नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने आधी रात के वक्त भंडाफोड़ किया है. जिसके तहत अधिकारियों ने ग्राम जग्गा खेड़ी स्थित व्यापारी के गोदाम से करीब 500 क्विंटल बीपीएल स्कीम के चावल जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है. वहीं व्यापारी सचिन जैन से पूछताछ शुरू कर दी है.
नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के जरिए सूचना मिली थी, जिसके बाद जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव वर्मा की टीम ने देर रात ग्राम जग्गा खेड़ी पहुंचकर व्यापारी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की. जहां से सरकारी अमले ने भारी मात्रा में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को सस्ते दर पर बांटे जाने वाले राशन के चावल की बड़ी खेप बरामद की है.
अधिकारियों ने गोदाम से सरकारी योजना में सप्लाई चावल के खाली और भरे हुए बैग भी जब्त किए हैं. जिसके बाद अमले ने पूरे गोदाम को सील कर दिया है. नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने अनाज व्यापारी सचिन जैन से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है.