मंदसौर। हर साल की तरह इस बार भी जिला जेल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जेल कर्मचारियों ने इस बार जेल परिसर में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अलावा उनकी लीला से जुड़ी आकर्षक झांकियां भी बनाई, इन्हें देखने के लिए रात भर हजारों दर्शकों की भीड़ उमड़ती रही.
कड़ी सुरक्षा के बीच हुए जन्मोत्सव के आयोजन में इस बार जेल के मुख्य द्वार को भी किसी दुल्हन की तरह सजाया, जेल के कर्मचारियों ने मुख्य द्वार के भीतर ही भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की झांकी बनाई और द्वार के दोनों तरफ भी बनी झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही. जेल परिसर में हर साल जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, इस बार भी विभाग ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे.