मंदसौर। मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 61 किलो डोडा-चूरा बरामद हुआ है. अफजलपुर थाना पुलिस ने शाम के वक्त एक लग्जरी कार से डोडा-चूरा की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि डोडा-चूरा स्मगलर इस गोरखधंधे के लिए गुजरात पासिंग कार का उपयोग पुलिस से बचने के लिए करते थे, पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को शक हुआ तो कार का पीछा किये, जिसके बाद आरोपी कार को और तेज दौड़ाने लगे, लेकिन उनकी किस्मत धोखा दे गई और उनकी कार अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में फंस गयी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने गुजरात नंबर की कार को मालिया खेर खेड़ा गांव में तेज गति से दौड़ते देखा, जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया. इस मामले में पुलिस ने जोधपुर निवासी हनुमान राम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 61 किलो डोडा-चूरा जब्त किया है, पूछताछ के दौरान पुलिस उसे ग्रामीण इलाकों में ले गई, जहां से उसने मादक पदार्थ खरीदा था.