मंदसौर। जिले में कोरोना कर्फ्यू का असर दिख रहा है. जिले के बाजार में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. शहर के मुख्य चौराहे पर पुलिस का पहरा भी रहा. बेवजह शहर पर घूमने वालों को पुलिस टीम ने समझाइश दी.
लॉकडाउन का दिखा असर
मंदसौर जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लिहाजा प्रशासन इससे निपटने की तैयारियों में जुटा है. इधर कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने में पुलिस टीम सड़कों पर है. जिले के मल्हारगढ़, पिपलियामंडी, सितामऊ,सुवासरा,शामगढ,गरोठ, भानपुरा, नगरों सहित दलोदा कस्बे में लॉकडाऊन का प्रभाव रहा. शहर के घंटाघर, बस स्टैंड, धानमंडी, सदर बाजार,बीपीएल चौराहा सहित सभी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू का असर रहा.लॉकडाऊन से पहले ही पुलिस,प्रशासन और समाजसेवियों ने सड़क पर बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की हिदायत देते हुऐ मास्क बांटे.
नाइट कर्फ्यू से होटल व पर्यटन उद्योग प्रभावित, कारोबारियों ने बताया अवैज्ञानिक
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
कोरोना महामारी से निजात पाने के लिऐ आमजन को जागरुक होना बेहद जरुरी है. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजो कि संख्या 320 हो गई . शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट मे 52 नए मरीज सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3 हजार 651 पर पहुंच गया है.