मंदसौर। उज्जैन के आईजी राकेश गुप्ता ने मंदसौर का दौरा किया, पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे आईजी ने जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली, वहीं जिले के सभी थानों में लंबे समय से पेंडिंग पड़े अपराधों की तत्काल जांच की कार्रवाई के मामलों में उन्हें तीन अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए.
सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए जिले में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के मामले में आईजी ने अगले महीने से एक विशेष अभियान चलाने की भी बात कही है, उन्होंने साफ कहा कि मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन मार्केटिंग और बैंकिंग के अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अब तगड़ा अभियान चलाएगी, सोशल मीडिया के जरिए दहशतगर्दी और भ्रामक खबरें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस अब कड़ी कार्रवाई करेगी.