मंदसौर। देशभर में रविवार को होलिका दहन का कार्यक्रम शांतिपुर्ण संपन्न हुआ. सभी ने बुराई कि होली जालते हुऐ अच्छाई के प्रकाश को प्राप्त किया. मंदसौर में भी होलिक दहन का उत्साह देखने को मिला.
कोरोना गाइडलाइन के बीच हुआ होलिका दहन
इस बार कोरोना को ध्यान में रखते हुऐ त्योहार मनाऐ जा रहे हैं. वहीं, शहर के जनकुपुरा स्थित गोवर्धननाथ मंदीर पर शाम को बड़े धूमधाम से होलिका दहन किया गया. ढोल-ढमाकों के साथ सम्पन्न हुई पूजा के बाद मंदीर के पुजारी सहित गणमान्यजनों ने होलिका का दहन किया.
इंदौर: होलिका दहन को लेकर आंशिक छूट
क्लेक्टर ने शांतिपूर्ण तरीके से की होली खेलने की अपील
इससे पहले मंदसौर के जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि जिलेभर में कम लोगों की उपस्थिती में होलिका दहन हुआ. वहीं, कोरोना गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन करवाया जाएगा. इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम सक्रिय रहेगी. इसके साथ ही आज होली का त्योहार मनाया जाएगा. मेरी होली मेरे घर, आपकी होली आपके घर के नारे को बताते हुए जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील कि है कि कोई भी सामुहिक रुप से होली न खेले. घर पर ही रहकर शांतीपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं.