ETV Bharat / state

मंदसौर से अगरतला भेजा गया 40 लाख का लहसुन रास्ते से हुआ गायब

मंदसौर कृषि उपज मंडी से अगरतला भेजा गया 40 लाख का लहसुन रास्ते से ही गायब हो गया है. ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने ट्रक को झारखंड के कोडरमा से बरामद कर लिया है.

40 लाख की लहसून गायब
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 10:32 AM IST

मंदसौर। कृषि उपज मंडी से 40 लाख रुपए का लहसुन लेकर अगरतला जा रहे ट्रक का माल बीच रास्ते में ही गायब हो गया. 15 दिन पहले भेजा गया ट्रक जब अगरतला नहीं पहुंचा, तो व्यापारी ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करवा दी. व्यापारी ने ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर पर माल चुराने का आरोप लगाया है. मंदसौर पुलिस ने झारखंड के कोडरमा जिले से ट्रक को लावारिस हालत में बरामद कर लिया है.

40 लाख का लहसुन रास्ते से हुआ गायब

व्यापारी राजू कुमावत ने न्यू सन सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए 253 क्विंटल लहसुन अगरतला के लिए 23 अक्टूबर को रवाना किया था, जिसे 30 अक्टूबर तक अगरतला पहुंच जाना था. लेकिन ट्रक 2 नवंबर तक अगरतला नहीं पहुंचा, तो व्यापारी ने ड्राइवर और क्लीनर से संपर्क करने की कोशिश की, संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद व्यापारी ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने ट्रक को झारखंड के कोडरमा जिले में हाईवे के किनारे एक पेट्रोल पंप के पास से लावारिश हालत में बरामद किया है.

40 लाख रुपये का लहसुन गायब होने से मंदसौर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. माल की बरामदगी के लिए मंदसौर और झारखंड पुलिस से मदद मांगी है, साथ ही पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी हितेश चौधरी के निर्देश पर झारखंड और अगरतला के लिए दो अलग-अलग टीमें रवाना कर दी गई हैं.

मंदसौर। कृषि उपज मंडी से 40 लाख रुपए का लहसुन लेकर अगरतला जा रहे ट्रक का माल बीच रास्ते में ही गायब हो गया. 15 दिन पहले भेजा गया ट्रक जब अगरतला नहीं पहुंचा, तो व्यापारी ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करवा दी. व्यापारी ने ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर पर माल चुराने का आरोप लगाया है. मंदसौर पुलिस ने झारखंड के कोडरमा जिले से ट्रक को लावारिस हालत में बरामद कर लिया है.

40 लाख का लहसुन रास्ते से हुआ गायब

व्यापारी राजू कुमावत ने न्यू सन सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए 253 क्विंटल लहसुन अगरतला के लिए 23 अक्टूबर को रवाना किया था, जिसे 30 अक्टूबर तक अगरतला पहुंच जाना था. लेकिन ट्रक 2 नवंबर तक अगरतला नहीं पहुंचा, तो व्यापारी ने ड्राइवर और क्लीनर से संपर्क करने की कोशिश की, संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद व्यापारी ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने ट्रक को झारखंड के कोडरमा जिले में हाईवे के किनारे एक पेट्रोल पंप के पास से लावारिश हालत में बरामद किया है.

40 लाख रुपये का लहसुन गायब होने से मंदसौर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. माल की बरामदगी के लिए मंदसौर और झारखंड पुलिस से मदद मांगी है, साथ ही पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर और क्लीनर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी हितेश चौधरी के निर्देश पर झारखंड और अगरतला के लिए दो अलग-अलग टीमें रवाना कर दी गई हैं.

Intro:मंदसौर ।लहसुन के दामों में भारी उछाल के कारण अब इस माल के व्यापारिक परिवहन के दौरान लूट की कई वारदातें सामने आ रही है। मंदसौर कृषि उपज मंडी में लहसुन की खरीदी करने वाले एक व्यापारी द्वारा अगरतला भेजे गए ट्रक का माल बीच रास्ते में ही गायब होने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है ।इस मामले में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर पर माल चोरी कर लेने की आशंका जताई जा रही है। इस ट्रक में करीब 40 लाख का माल लोड किया गया था ।15 दिन पहले भेजे गए इस ट्रैक के अभी तक भी अगरतला ना पहुंचने से इसके माल की चोरी की आशंका बढ़ गई है। हालांकि मंदसौर पुलिस ने ट्रक को झारखंड में लावारिस हालत में बरामद कर लिया है।


Body:प्याज के बाद लहसुन के दामों ने भी भारी तेजी का रुख पकड़ लिया है ।मंदसौर कृषि उपज मंडी में लहसुन के दाम 100 रुपये से लगाकर 300 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं। मंडी में माल की खरीदी करने वाले राजू कुमावत ने अपनी फर्म नटराज ट्रेडर्स के लाइसेंस पर नया खेड़ा की न्यू सन सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए 253 क्विंटल वजनी 506 बोरी लहसुन से भरा ट्रक अगरतला के लिए रवाना किया था। पिछले 23 अक्टूबर की शाम मंदसौर से लोड हुए ट्रक नंबर MH 01-CR2362 को हाँलाकी 30 अक्टूबर तक ही अगरतला पहुंच जाना था। लेकिन यह ट्रक 2 तारीख तक भी स्पॉट पर नहीं पहुंचा इसके बाद व्यापारी राजू कुमावत ने ट्रक के ड्राइवर योगेश्वर यादव और क्लीनर लक्ष्मणदास से मोबाइल पर बात करने की कोशिश की ,लेकिन दोनों के मोबाइल का स्विच ऑफ आने से व्यापारी को मामले में आशंका हुई। इस मामले में व्यापारी ने ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क किया ।लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला । छानबीन के बाद इस ट्रक के झारखंड के कोडरमा जिले में हाईवे के किनारे एक पेट्रोल पंप पर खाली हालत में पड़े होने की जानकारी सामने आई है ।घटना के बाद से ही ट्रक ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार है। 40 लाख रुपये कीमती लहसुन के गायब होने से मंदसौर के व्यापारिक हल्के में भी हड़कंप मच गया है। विक्रेता राजू कुमावत ने माल की बरामदगी के लिए मंदसौर और झारखंड पुलिस से मदद की अपील की है। इस मामले में व्यापारी की शिकायत पर थाना वाई डी नगर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।उधर मंदसौर एसपी हितेश चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में जांच के लिए झारखंड और अगरतला के लिए दो अलग-अलग टीमें रवाना कर दी हैं।
1.राजू कुमावत, लहसुन विक्रेता व्यापारी ,मंदसौर
2.हितेश चौधरी, एसपी ,मंदसौर



विनोद गौड़ ,रिपोर्टर ,मंदसौर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.