मंदसौर। पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. इसके बाद भी डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, समाजसेवी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी लगातार कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे कोरोना योद्धाओं को पूर्व गृह राज्य मंत्री जगदीश देवड़ा ने तिलक लगाकर सम्मानित किया. इस दौरान कर्मचारी और समर्थक भी मौजूद रहे.
दरअसल, देवड़ा दौरे पर मंदसौर पहुंचे. जहां बुधवार की शाम अपनी विधानसभा क्षेत्र के पिपलिया मंडी, मल्हारगढ़ और नारायणगढ़ का दौरा किया. इस दौरान पूर्व मंत्री ने खाने के पैकेट बांटने वाले समाज सेवकों के अलावा दानदाताओं और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को फूल की मालाएं पहना कर उनका हौसला बढ़ाया. कोरोना संक्रमण के समय दिन-रात खाना बनाने वाली महिलाओं का भी उन्होंने सम्मान किया.
मल्हारगढ़ विधानसभा का अधिकांश हिस्सा राजस्थान की सीमा से लगा होने के साथ ही फोर लेन हाईवे से भी जुड़ा हुआ है. लॉकडाउन में छूट के दौरान हजारों प्रवासी मजदूर और लोगों का इस क्षेत्र से गुजरना हुआ था. ऐसे समय में कोरोना वॉरियर्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर इन लोगों के चाय-नाश्ते और भोजन की लगातार व्यवस्थाएं की. वहीं जगदीश देवड़ा ने तीनों थानों में पहुंचकर सभी पुलिसकर्मियों को भी मालाएं पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की.