मंदसौर। शिकार के खबरों के बीच भानपुरा वन विभाग चौकन्ना है. भानपुरा वन विभाग की टीम कातना गांव की रात्रि गश्त के दौरान खरगोश का शिकार करते दो बाइक सवार व्यक्तियों को धर दबोचा. उनके पास बंदूक और शिकार किया हुआ खरगोश बरामद किया है.
खरगोश का शिकार करते हुए दो आरोपी धराए, बाइक और बंदूक भी किया जब्त - action
जिले के भानपुरा वन क्षेत्र में खरगोश का शिकार करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों से एक बंदूक, एक बाइक और खरगोश का शव बरामद किया गया है.
खरगोश का शिकार करते हुए दो आरोपी धराए
मंदसौर। शिकार के खबरों के बीच भानपुरा वन विभाग चौकन्ना है. भानपुरा वन विभाग की टीम कातना गांव की रात्रि गश्त के दौरान खरगोश का शिकार करते दो बाइक सवार व्यक्तियों को धर दबोचा. उनके पास बंदूक और शिकार किया हुआ खरगोश बरामद किया है.
Intro:मंदसौर जिले के भानपुरा वन परिक्षेत्र में खरगोश का शिकार करते हुए दो आरोपी एक बंदूक एक बाइक सहित धरा है वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में की गई कार्रवाईBody:खरगोश का शिकार करने वाले चढ़े वन विभाग के हत्थे
भानपुरा
कल रात्रि के गस्त के दौरान भानपुरा वन विभाग की टीम जब कातना गांव की और रात्री में घुम रही थी उसी दौरान रात को दो लोगो को आते हुवे देखा तो दोनो व्यक्ति बाइक पर सवार होते हुए आ रहे थे एक के पास बंदूक थी शंका की दृष्टि से जब उन्हें रोका और उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से शिकार किया हुवा खरगोश मिला जो कि उनके द्वारा शिकार किया गया था शिकारी खुद हो गया शिकार वन विभाग वालों ने पकड़ कर पूछताछ की तो दोनों के नाम नंदलाल नायक एवं मुकेश नायक निवासी पांगा गांव बताया गया दोनों के पास से शिकार के लिये किये गये हथियार एंव बाईक जप्त कि गई दोनों आसेपीं शिकारीयो को पकडा एंव उनके ऊपर वन विभाग की कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने धारा 1972 के अंतर्गत 2,9,39,50,51 दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई
वाइट :--रेंजर भानपुरा
संवाददाता:--- जीवन साँकलाConclusion:एक जाति विशेष शिकारी का कार्य करते हैं जिनको वन विभाग की टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान खरगोश का शिकार करते हो धर दबोचा उनके पास बंदूक और शिकार किया हुआ खरगोश बरामद किया गया और विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया
भानपुरा
कल रात्रि के गस्त के दौरान भानपुरा वन विभाग की टीम जब कातना गांव की और रात्री में घुम रही थी उसी दौरान रात को दो लोगो को आते हुवे देखा तो दोनो व्यक्ति बाइक पर सवार होते हुए आ रहे थे एक के पास बंदूक थी शंका की दृष्टि से जब उन्हें रोका और उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से शिकार किया हुवा खरगोश मिला जो कि उनके द्वारा शिकार किया गया था शिकारी खुद हो गया शिकार वन विभाग वालों ने पकड़ कर पूछताछ की तो दोनों के नाम नंदलाल नायक एवं मुकेश नायक निवासी पांगा गांव बताया गया दोनों के पास से शिकार के लिये किये गये हथियार एंव बाईक जप्त कि गई दोनों आसेपीं शिकारीयो को पकडा एंव उनके ऊपर वन विभाग की कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने धारा 1972 के अंतर्गत 2,9,39,50,51 दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई
वाइट :--रेंजर भानपुरा
संवाददाता:--- जीवन साँकलाConclusion:एक जाति विशेष शिकारी का कार्य करते हैं जिनको वन विभाग की टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान खरगोश का शिकार करते हो धर दबोचा उनके पास बंदूक और शिकार किया हुआ खरगोश बरामद किया गया और विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया