मंदसौर। जिले के झागरिया तालाब की खुदाई में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते कई खामियां सामने आ रही हैं, जिसका खामियाजा क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि झागरिया में हाल ही में बने तालाब के लबालब भर जाने से कई किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं. तालाब के निर्माण में खामियां होने का आरोप लगाते हुए किसानों ने मोर्चा खोल दिया है, गुस्साए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया का घेराव कर अपनी समस्या बताई.
जल संसाधन विभाग ने 2017 में 16 करोड़ की लागत से तालाब का निर्माण करवाया गया था. इस तालाब के डूब क्षेत्र में आने वाली जमीनों का शासन ने मुआवजा बांट दिया है, लेकिन प्रशासनिक सर्वे से बाहर कई किसानों की जमीनें भी डूब क्षेत्र में चली गई हैं, जिससे उनकी फसलें तबाह हो गई. इस मामले को लेकर आक्रोशित किसानों ने विधायक का घेराव कर मामले से अवगत करवाया.
उक्त मामले में विधायक ने कलेक्टर मनोज पुष्प से बातचीत की और कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से हुए गलत निर्माण से किसानों को होने वाले नुकसान की जांच की जाएगी.