मंदसौर। मध्यप्रदेश का मंदसौर जिला मादक पदार्थ की तस्करी में विख्यात है. यहां राजस्थान सहित अन्य राज्यों के तस्कर अनेक प्रकार की योजनाओं के साथ तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ाए जा चुके है. एक बार फिर राजस्थान के एक तस्कर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में योजना बनाकर डोडाचूरा परिवहन करने की कोशिश की. जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया.
हथियार की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- 5 इंच का पार्टीशन बनाकर तस्करी
दरअसल मंदसौर जिले के बुढा चौकी प्रभारी गौरव लाड़ को विश्वशनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि बिना नंबर के सोनालिका कंपनी के ट्रैक्टर के साथ ट्रॉली में योजना बनाकर अवैध रूप से डोडाचूरा ले जाया जा रहा है. नारायणगढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ग्राम हरनी खेड़ा के पास आवना पुलिया के यहां घेरा बंदी कर ट्रैक्टर को रोक लिया. टैक्टर को चेक करने पर ट्रॉली के नीचे 5 इंच का पार्टीशन बनाकर उसमें अवैध रूप से भरा डोडाचूरा मिला. मौके से ट्रैक्टर चालक यूवक को हिरासत में लेकर पुछताज की गई. यूवक ने अपना नाम रिचपालसिंह जाट बताया है जो नागौर राजस्थान का निवासी है.