मंदसौर। गुरुवार को शनि जयंती के अवसर पर मंदसौर के खानपुरा इलाके में स्थित प्राचीन शनि देव मंदिर पर भक्त दर्शन करने पहुंचे. शनि जयंती के मौके पर भगवान का विशेष श्रृंगार और पूजन किया गया.बता दें कि सुबह से मंदिर पहुंचे भक्तों को कोविड गाइडलाइन के तहत दर्शन की व्यवस्था की गई है.
मंदसौर शहर के खानपुरा क्षेत्र में सालों पुराना भगवान शनि देव का मंदिर है. इस मंदिर से शहर सहित दूर-दराज के भक्तों की आस्था जुड़ी है. यूं तो शनि जयंती के अवसर पर यहां भक्तों की भारी भीड उमड़ती है लेकिन कोरोना संकट के चलते भक्त और भगवान की दूरी साफ नजर आई. काफी कम संख्या में भक्तगण मंदिर दर्शन करने पहुंचे. मंदिर में कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए दूर से ही भक्तों के लिए दर्शन की व्यवस्था रखी गई.
मंदिर के पुजारी प्रवीण पुरोहित ने बताया कि आज सुबह शनि जयंती के मौके पर भगवान शनि देव का विशेष श्रृंगार और पूजन-अर्चन किया गया. आज सुबह से शाम तक मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए खुला रहेगा. हालांकि कोरोना काल को देखते हुए भक्तगणों का गर्भ ग्रह में प्रवेश निषेध रखा गया है. वहीं तेल चढ़ाने की अनुमति भी नहीं दी गई है. साथ ही पुजारी प्रवीण पुरोहित ने यह भी बताया कि भक्तगण घर पर ही रहकर शनि भगवान की पूजा कर उन्हे प्रसन्न कर सकते हैं.
कोरोना संकट: रामनवमी पर कम संख्या में मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालु
खानपुरा स्थित यह शनि मंदिर काफी प्राचीन है. बडी़ संख्या में भक्तों की आस्था यहां से जुड़ी है. हर वर्ष आज के दिन यहां विशेष पूजन और भंडारों का आयोजन किया जाता है. शहर के समाजसेवी इसमें बढ़ चढ़कर भागीदारी करते हैं लेकिन इस वर्ष कोविड संकट के चलते मंदिर में किसी प्रकार का कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया है. वहीं इस बार मंदिर पहुंचे भक्तों ने खासतौर पर भगवान शनिदेव से कोरोना संकट दूर करने की विनती की.