ETV Bharat / state

दो दिन से लापता युवक का शव कालाभाटा बांध से मिला - जिला अस्पताल मंदसौर

पिपलियामंडी में दो दिन एक युवक लापता हो गया था. दो दिन बाद युवक का शव कालाभाटा बांध के पास मिला.

District Hospital Mandsaur
जिला अस्पताल मंदसौर
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 4:15 PM IST

मंदसौर। जिले के पिपलियामंडी में दो दिन पूर्व से लापता युवक राहुल पाटीदार का शव मंगलवार सुबह महु-नीमच हाईवे स्थित कालाभाटा बांध से मिला. युवक 21 फरवरी से लापता था. कालाभाटा बांध के बाहर युवक की बाईक देखी गई तो गोताखोरों कि तलाश के बाद बांध से युवक का शव बरामद हुआ.

2000 से ज्यादा बच्चों के चेहरे पर आई 'मुस्कान'

  • परिजनों ने किया थाने का घेराव

दरसल मृतक राहुल ने 21 फरवरी की शाम को अपने मामा पृथ्वीराज पाटीदार को फोन कर बताया था कि वो मंदसोर से निकल गया हे जल्द घर पहुंचेगा. जिसके बाद देर रात तक राहुल घर नहीं पहुंचा. परेशान परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने को कहा लेकिन पुलिस ने 22 फरवरी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की. परिजनों और पाटीदार समाजजनों ने थाने का घेराव किया. जिसके बाद पुलिस ने युवक कि तलाश तेज कर दी. काफी तलाश के बाद मंगलवार सुबह नई आबादी पुलिस मंदसौर को सुचना मिली कि लापता युवक राहुल कि बाईक कालाभाटा बांध के बाहर खड़ी है. सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक कि तलाश शुरु की. जिसके बाद युवक का शव बरामद हुआ.

मंदसौर। जिले के पिपलियामंडी में दो दिन पूर्व से लापता युवक राहुल पाटीदार का शव मंगलवार सुबह महु-नीमच हाईवे स्थित कालाभाटा बांध से मिला. युवक 21 फरवरी से लापता था. कालाभाटा बांध के बाहर युवक की बाईक देखी गई तो गोताखोरों कि तलाश के बाद बांध से युवक का शव बरामद हुआ.

2000 से ज्यादा बच्चों के चेहरे पर आई 'मुस्कान'

  • परिजनों ने किया थाने का घेराव

दरसल मृतक राहुल ने 21 फरवरी की शाम को अपने मामा पृथ्वीराज पाटीदार को फोन कर बताया था कि वो मंदसोर से निकल गया हे जल्द घर पहुंचेगा. जिसके बाद देर रात तक राहुल घर नहीं पहुंचा. परेशान परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने को कहा लेकिन पुलिस ने 22 फरवरी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की. परिजनों और पाटीदार समाजजनों ने थाने का घेराव किया. जिसके बाद पुलिस ने युवक कि तलाश तेज कर दी. काफी तलाश के बाद मंगलवार सुबह नई आबादी पुलिस मंदसौर को सुचना मिली कि लापता युवक राहुल कि बाईक कालाभाटा बांध के बाहर खड़ी है. सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक कि तलाश शुरु की. जिसके बाद युवक का शव बरामद हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.