ETV Bharat / state

दूषित पानी के चलते हजारों मछलियों को मौत, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - death of fish

मंदसौर के बंजारी गांव के तालाब का पानी खराब होने के कारण तालाब में मौजूद मछलियों की मौत हो गई.

Countless fish died in Gandisagar pond of Mandsaur
गांधीसागर में मछलियों की मौत
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 11:13 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 11:28 PM IST

मंदसौर। जिले के गांधीसागर तालाब में जल प्रदूषण के कारण लाखों की संख्या में छोटी मछलियों की मौत हो गई है. बंजारी गांव से लगे हुए जलाशय में कई मछलियां पानी में मरी हुई किनारे पर इकट्ठा हो गईं. इन मछलियों के मरने का कारण अभी तक नहीं पता लगा है और कोई जिम्मेदार अभी तक यहां नहीं आया है.

गांधीसागर में मछलियों की मौत


मछलियों के मरने की जानकारी बंजारी गांव के सरपंच गोपाल मेघवाल द्वारा दी गई है. वहीं इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र नागदा ग्रेसिम का केमिकल युक्त पानी गांधी सागर जलाशय में आकर मिलता है, जिससे पानी दूषित हो जाता है. एक इस कारण से भी मछलियों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

मंदसौर। जिले के गांधीसागर तालाब में जल प्रदूषण के कारण लाखों की संख्या में छोटी मछलियों की मौत हो गई है. बंजारी गांव से लगे हुए जलाशय में कई मछलियां पानी में मरी हुई किनारे पर इकट्ठा हो गईं. इन मछलियों के मरने का कारण अभी तक नहीं पता लगा है और कोई जिम्मेदार अभी तक यहां नहीं आया है.

गांधीसागर में मछलियों की मौत


मछलियों के मरने की जानकारी बंजारी गांव के सरपंच गोपाल मेघवाल द्वारा दी गई है. वहीं इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र नागदा ग्रेसिम का केमिकल युक्त पानी गांधी सागर जलाशय में आकर मिलता है, जिससे पानी दूषित हो जाता है. एक इस कारण से भी मछलियों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

Intro:मंदसौर जिले के गाने सागर जलाशय में अनगिनत मछलियों की हो रही मौत कारण अज्ञात बंजारी गांव से लगे हुए जलाशय में कई मछलियां पानी में मरी हुई किनारे पर इकट्ठा हो गईBody:मंदसौर जिले के गांधीसागर जलाशय में जल प्रदूषण के कारण लाखो की संख्या में छोटी मछलियो के बच्चों की मोते हो रही है

नागदा ग्रेसिम इंडस्ट्री का केमिकल युक्त पानी और इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र का केमिकल युक्त पानी भी गांधी सागर जलाशय में आकर मिल जाता है और प्रदूषित हो जाता है ।


मछलियों के बच्चों का बड़ी संख्या में मरने का कारण अभी तक अज्ञात है

और कोई जिम्मेदार अभी तक यहां नहीं आया है

मछलियों के बच्चे मरने की जानकारी बंजारी गांव के सरपंच गोपाल मेघवाल द्वारा दी गई।
बाइट:--- गोपाल मेघवाल सरपंच

गरोठ से संवाददाता जीवन सांकला की रिपोर्टConclusion:इंदौर उद्योगी क्षेत्र नागदा ग्रेसिम से केमिकल युक्त पानी गांधी सागर जलाशय में एकत्रित होता है जिस कारण भी मछलियों की मौत की आशंका जताई जा रही है अभी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे हैं जांच के बाद ही पता चलेगा कि इतनी तादाद में मछलियां क्यों मरी।
Last Updated : Feb 4, 2020, 11:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.