मंदसौर। नगरपालिका अध्यक्ष और बीजेपी नेता प्रहलाद बंधवार की हत्या के बाद खाली पड़े पद को भरने के लिए कांग्रेसी पार्षदों में घमासान मचा है. 40 वार्ड वाली नगर पालिका परिषद में 17 पार्षद ही कांग्रेसी हैं, लेकिन नियम के मुताबिक प्रदेश सरकार ही इस पद पर नए पार्षद की बतौर कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्ति करेगी.
नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की 17 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से ही इस पद पर नई ताजपोशी को लेकर मंदसौर में राजनीतिक घमासान के हालात बन गए हैं. परिषद में फिलहाल सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के 17 पार्षद हैं. इनमें से 5 पार्षदों ने कार्यवाहक अध्यक्ष की दावेदारी की है. सबसे ऊपर पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद हनीफ शेख का नाम बताया जा रहा है.
इसी तरह महिला नेताओं में वरिष्ठ पार्षद शकीरा यूसुफ खेड़ीवाला ने नेताओं के सामने अपनी दावेदारी पेश की है. कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर पार्षदों के नाम की नियुक्ति के लिए जिस तरह से दावेदारियां हो रही हैं, उससे बाकी के कांग्रेसी पार्षद खासे नाराज हैं. हालात यह है कि 2 पार्षद पिछले 3 दिनों से भोपाल में ही डेरा जमाए हुए हैं. इधर मंदसौर में जो पार्षद मौजूद हैं, वह भी सिंधिया, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ गुटों में बंट गए हैं.